पटना सिटी , गुजरी बाजार पटना सिटी में आज इस्माइल किड्स क्लिनिक का उद्घाटन पटना के महापौर सीता साहू एवं समाज सेवी राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव ने द्वीप प्रज्वलित कर किया| मौके पर डॉक्टर स्वेश चंद्र ने बताया कि जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों का बच्चों का चिकित्सीय सलाह एवं इलाज किया जाएगा |और डॉक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि नियमित टीकाकरण और डेंगू से ग्रसित बच्चों का भी इलाज किया जाएगा | इस अवसर पर मोहम्मद जावेद समाजसेवी, रविशंकर प्रीत, समाजसेवी लड्डू चंद्रवंशी , बलराम चौधरी ,शारीफ रंगरेज , सुजीत कसेरा राजेश राज कौशल कुमार श्रीमती वंदना देवी ,रघुनाथ प्रसाद उपस्थित थे आगत अतिथियों का स्वागत सुबोध नंदन सिन्हा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर स्वेश चंद्र ने किया
34