बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहाँ जिले में फ्रिज में ब्लास्ट होने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाली दोनो महिला रिस्ते में ननद और भाभी थी। दोनो एक ही कमरे में सो रही थी। आधी रात अचानक फ्रिज में ब्लास्ट हुआ, जिससे कमरे में आग लग गई। और दोनों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। आपको बता दे किय घटना जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव का है।
घटना शनिवार देर रात 1 बजे की है। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय ऋचा और 20 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई। दोनों रिश्ते में ननद-भाभी थी। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय घर में केवल तीन लोग मौजूद थे। ऋचा और रिंकू एक कमरे में थी, जबकि दूसरे में रिंकू की मां। रिंकू की मां की आंखों के सामने बेटी और बहू जिंदा जल गई। वही पुलिस हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बता रही है।
बताया जा रहा हैं कि देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से फ्रिज में ब्लास्ट हुआ जिसके बाद इतनी तेजी से आग पकड़ा की ननद और भाभी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, दोनों को भागने का भी मौका नहीं मिला. बताया जा रहा हैं कि तीन महीना पहले ही ऋचा की शादी हुई थी, उसके पति बाहर गए हुए हैं, वह अपनी ननद के साथ कमरे में सोइ हुई थी, तभी रात के करीब 1 बजे ब्लास्ट हुआ जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोगों की नींद खुल गई। लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक काफी देर हो चुकी थी। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। हादसे में घर में रखा सामान भी जलकर राख हो गया।
वही घटना को लेकर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि देर रात ये घटना घटित हुई हैं, दोनों का शरीर पूरा जल चुका था जिसकी वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो सका. मामले की जांच की जा रही हैं.
32