शादी के बीच रोड़ा बना बेटा, 5 लाख की सुपारी देकर पिता ने करवा दी हत्या

3 Min Read

इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद का है मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव में एक पिता ने अपने ही बेटे की सुपारी दे दी. पिता संजीव तालियान को 55 साल की उम्र में दूसरी शादी करना है लेकिन, उनका इकलौता बेटा सचिन जिसकी उम्र मात्र 27 साल थी वह इस शादी के बीच में आ रहा था. पिता ने बेटे को रास्ते से साफ करने के लिए सुपारी किलर अमित को 5 लाख दे कर हत्या करने को कह दिया. अमित ने पिता के कहने पर बेटे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने अब दोनो को गिरफ्तार कर लिया है.

कहते है कि बेटा पिता के लिए जिगर का टुकड़ा होता है लेकिन मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के रहने वाले संजीव तालियान के लिए बेटा जिगर में काटे की तरह चुभ रहा था. आरोपी पिता संजीव के एक महिला से अवैध संबंध थे और वो दूसरी शादी करना चाहता था. संजीव ने दूसरी महिला के बच्चों के नाम कुछ संपत्ति भी कर दी थी. बेटा सचिन लगातार इसका विरोध कर रहा था. यही बात पिता संजीव को खल्लने लगी थी. इसी के चलते पिता ने 5 लाख की सुपारी दे कर अपने इकलौते बेटे को मरवा दिया.

संजीव ने बेटे की हत्या करने का कॉन्ट्रैक्ट अमित नाम के एक बदमाश को दिया था. अमित पहले भी जेल में रह चुका है. आरोपी अमित सचिन पर नजर रखे हुए था. सचिन की मां हॉस्पिटल में थी वह बीमार है, ऐेसे में जब वह अपनी मां को देखने जा रहा था तभी, अमित ने बीच रास्ते में ही सचिन की हत्या कर दी. 26 अगस्त को मां ने अपने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दी. पुलिस ने छानबीन की तो पिता को हिरासत में लिया.

आरोपी अमित ने सचिन की हत्या के बाद पिता संजीव को मौके पर बुलाया था दोनों ने पुलिस से बचने के लिए रणनीति बनाई और मोटरसाइकिल, नंबर प्लेट, मोबाइल और लाश को अलग-अलग जगह ठिकाने लगा दिया. दोनों आरोपी बागपत पहुंचे और हिंडन में जा कर बेटे की लाश फेंक दी. पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर लाश और अन्य सामान को बरामद किया है.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता संजीव ने पूरी कहानी बता दी, जिसके बाद आरोपी पिता के साथ अमित को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

34
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *