अशोक वर्मा
मोतिहारी : नगर परिषद से नगर निगम बनने के बाद बड़े ही ताम-झाम के साथ मोतिहारी नगर निगम का चुनाव हुआ और 80% नए चेहरे चुन कर आए नगर निगम की मेयर बनी प्रीति गुप्ता एवं उपमेयर बने भाजपा के महासचिव डॉक्टर लालबाबू प्रसाद।
नई टीम ने बड़े-बड़े आश्वासन दिए थे, शहर वासियों को सब्जबाग भी दिखाए थे लेकिन खोदा पहाड़ और निकली चुहिया ।चुहिया मरी हुई तो नहीं है लेकिन मरणासन्न स्थिति कही जाएगी। नगर निगम के शीर्ष के दोनो पद पर विपरीत विचारधारा के राजनीतिक दल के लोगों का बैठना इस शहर के विकास में सबसे बड़ा बाधक हो गया है।मेयर के रूप में प्रीति गुप्ता राजद समर्थक हैं और डॉक्टर लालबाबू प्रसाद भाजपा के स्थानीय सांसद राधा मोहन सिंह का दाहिना हाथ माने जाते हैं ।जिस बरसात की प्रतीक्षा दो माह से हो रही थी, चारों तरफ त्राहिमाम मचा हुआ था ,पानी का लेयर काफी नीचे चला गया था ,किसानी मारी जा रही थी,किसान मूर्छित हो रहे थे ,शहर के चारों तरफ पानी के लिए अनुष्ठान, पूजा पाठ ,जप तप चल रहे थे अंत में प्रकृति ने गुहार सुनी और बारिश हुई।
शहर की लगभग तमाम नाले बंद है कीचड़ लवालव है। नाला बहान ना होने से बरसात का पानी भी नहीं निकल रहा है और सारे कीचड़ ऊपर उपट कर सड़क पर बिखरे हुए हैं। सबसे खराब स्थिति यह है कि पूरे शहर में बुखार का वायरस फैला हुआ है और शहर के हर मोहल्ले में सडांध की स्थिति है। बहुत से ऐसे मोहल्ले हैं जहां लोगों का घरों से निकलना बंद हो चुका है। नगर निगम के मेयर एवं उपमेयर का कहना है कि हमें अभी बहुत अधिक दिन आए हुए नहीं हुए हम लोग स्थिति को वॉच कर रहे हैं और शीघ्र युद्ध स्थल पर सफाई अभियान चलाया जाएगा । जिला प्रशासन भी इस मामले में मौन है । सबसे खतरनाक सड़क की स्थिति रक्सौल नेपाल काठमांडू जाने वाली सड़क का है। इस सड़क से बड़े-बड़े वाहन गुजर रहे हैं और पूरा सड़क गड्ढे नुमा हो चुका है जल जमाव से सड़के टूट भी रही है, कभी भी भयंकर दुर्घटना हो सकती है। बाजार समिति रोड तो तालाब हो चुका है चमड़ा गोदाम रोड भी बिल्कुल गड्ढे मे तब्दील खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। राजेंद्र नगर स्थानीय सांसद राधा मोहन सिंह का निवास मोहल्ला है वहां लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर जाता है और कई-कई माह तक वहां जल जमाव बना रहता है। नगर के मध्य छतौनी बढ़ई टोला निवासी अब घरों से नहीं निकल रहे हैं क्योंकि पहले से ही वह रोड गढ्ढेनुमा हो चुका था अब नाली के पानी से लबालब होने से आवागमन बंद है। छतौनी एन एच से सटे सब्जी मंडी मे मानों कीचड़ से होली खेलने का नजारा है।
शहर के चारों तरफ अजीब तरह का बदबू फैला हुआ है जो कोई बहुत बड़े महामारी को निमंत्रण भी दे रहा है।
37