अशोक वर्मा
मोतिहारी : विगत 82 सप्ताह से साप्ताहिक मुफ्त भोजन करने के अभियान मे लगे मोतिहारी के सामाजिक संस्था देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकार नाथ जालान सेवा संस्थान आज भी अपनी सेवा को जारी रखे हुए हैं। दोनों संस्था के संयुक्त तत्वावधान में शुरू की गई मिशन अन्नपूर्णा रसोई निशुल्क भोजन सेवा आज जिले मे प्रेरणा बन गई है। कोई भूखा ना सोए इस अनुकरणीय पहल के साथ बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को 83 वां साप्ताहिक आयोजन कर लगभग पाँच सौ जरूरतमंद गरीब टेंपो चालक ,रिक्शा चालक एवं रोजमर्रा के मजदूरी करने वाले मजदूरो को निशुल्क भोजन कराया गया । अंत में जब भोजन समाप्त कर सभी सेवाधारी अपने घर की ओर प्रस्थान कर रहे थे तो एक जरूरतमंद व्यक्ति भोजन के लिए आया भोजन नहीं होने के कारण वह वहां फेके गए झूठे पत्तल के सभी भोजनों को इकट्ठा कर भोजन करने लगा यह देखकर सभी सेवको का दिल भर गया और आंखों से आंसू छलक गए फिर उसे पैसे से भोजन खरीद करना भोजन कराया गया।
नगर वासियों में चर्चा है कि नगर निगम, जिला प्रशासन एवं समर्थवान लोगों को भी आगे आकर ऐसा आयोजन अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर पूरे सप्ताह मुफ्त भोजन कराने का अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि मोतिहारी का एक भी व्यक्ति दोनो शाम भूखा ना रहे , इससे दुआओं का खजाना जमा होगा और बुरे वक्त में वही दुआएं काम आती है।
34