रिपोर्ट विक्की कुमार गुप्ता
बलिया। सावन माह के अंतिम सोमवारी को महावीर घाट स्थित काली मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: अपने-अपने नियत स्थान पर पहुंची। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ ही विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली गई। सुरक्षा के मद्देनजर जुलूस के साथ-साथ स्थानीय पुलिस फोर्स चल रही थी। इस दौरान मां काली के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। अंत में मां काली स्थान पर पाड़ा का कान काटकर छोड़ दिया गया।
नव युवक संघ व मां काली पूजन समारोह के तत्वावधान में सोमवार को महावीर घाट से मां काली की शोभा यात्रा वैदिक मंत्रोच्चार के बाद निकाली गई। शोभा यात्रा महावीर घाट से निकल कर चमन सिंह बागरोड चौराहा होते हुए पशु चिकित्सालय रोड, कासिम बाजार चौराहा होते हुए टाउन हाल रोड, स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड, एलआईसी रोड, हनुमानगढ़ी, गुलाब देवी रोड होते हुए पुन: अपने नियत स्थान पर पहुंचा। इस दौरान गांजे-बाजे के साथ ही विभिन्न प्रकार की मां काली समेत अन्य देवी-देवताओं की निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान मां काली के भक्त रास्ता साफ कर रहे थे और पानी से सड़क की सफाई कर रहे थे। तत्पश्चात भक्त फूलों की पंखुडि़यां रास्ते पर फेंक रहे थे जिस पर से मां काली का रथ होकर गुजर रहा था। इस दौरान हजारों की संख्या में भक्तगण मां के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सुरक्षा के मद्देनजर भारी मात्रा में फोर्स जुलूस के साथ चल रही थी।