युवक ने अजगर के सिर को दांत से काटकर किया अलग, देख पुलिस भी सहम गई

admin
1 Min Read

बेहद चौंका देने वाला ये मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है. आरोपी की पहचान 22 साल के केविन जस्टिन मेरोगा के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, केविन का फ्लैट में रहने वाली एक महिला से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद वह महिला के पालतू पर हमलावर हो गया. हालांकि, महिला और युवक के बीच किस तरह का रिश्ता है, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है.

पुलिस को केविन पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पुलिस मौके पर केविन को दबोचने के लिए पहुंची, तो युवक ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था. इससे पहले उसने महिला को कमरे से धक्के देकर गिरा दिया था. महिला ने ही पुलिस को इशारा करके बताया कि केविन घर के अंदर छिपा हुआ है. पुलिस ने केविन को बाहर आने के लिए कहा, लेकिन जब वो नहीं माना तो उन्हें मजबूरन युवक पर टेजर गन का इस्तेमाल करना पड़ा.

 

73
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *