अशोक वर्मा
मोतिहारी : इप्टा और लोक परिषद के अतिरिक्त विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियोंके द्वारा ढाई अखर प्रेम का पद यात्रा के तैयारी के बाबत एक बैठक स्थानीय आलोक फाउंडेशन कार्यालय में समाज सेवी अज़हर हुसैन अंसारी की अध्यक्षता में हुई और संचालन अमर ने किया। इस अवसर पर इप्टा के राष्ट्रिय महासचिव तनवीर अखतर ने कहा कि इप्टा देशभर में राज्य्वार मुहब्बत के संदेश(ढाई अखर प्रेम का) को लेकर पदयात्रा करने जा रही है। भगत सिंह के जन्मदिवस 27 सितम्बर से शुरु होकर गांधी जी के शहादत दिवस पर 30 जनवरी को दिल्ली में जुटान होगा। उन्होंने कहा कि यह यात्रा देश के 22 राज्यों में संवाद करेगी। इसी क्रम में बिहार के पूर्वी चम्पारन के सत्याग्रह वाले गांव में 9 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक पदयात्रा होगी। इसमें सांस्कृतिक टोली होगी, गीत व नाटक तथा घर घर संपर्क के माध्यम से संवाद स्थापित किया जाएगा।
इस अवसर पर अमर ने कहा कि आज गांधी के विरासत को बचाने के लिए आगे आने की जरूरत है। विरासत के ऊपर कुठाराघात अब महानगरों से बढ़ते हुए ग्रामीण परिवेश तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि किसान पर आज भारी संकट आ गई है, गांव की अर्थव्यवस्था कर्ज के सहारे चल रही है। धरातल की इस स्थिति का जायजा लेकर समाधान तलाशने की जरूरत है। वही पटना के सौरभ कुमार ने कहा कि आज प्रवासी मजदूरों की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है, रोजगार के अवसर घट घट रहे हैं। अन्य राज्यों में भी काम का काफी अभाव हो गया है। प्रवासी मज़दूरों का शोषण हो रहा है। इस अवसर पर अज़हर हुसैन ने कहा कि समाज के लोगो के बीच गांधी के सद्भावना संदेश को पहुंचाना है। इस बैठक में इप्टा के तनवीर अख्तर, रुपेश, बिनोद कुमार, सौरभ कुमार, विजयकांत सिन्हा, अमर, संजय कुमार, हामिद रज़ा, विनय कुमार , इंद्र भूषण, दिग्विजय कुमार,विजय कुमार, आलोक पाण्डेय, मनकेश्वर पाण्डेय, शफी अहमद, शिव बालक राय, रेणु देवी,रामसेवक राम,त्रिलोकी मुखिया सहित अन्य जन संगठन के सदस्य उपस्थित थे।
34