घर में घुसकर मारेंगे एवं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश भर में जश्न का माहौल , नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा के नेतृत्व में निकला तिरंगा यात्रा।

Live News 24x7
3 Min Read

अशोक वर्मा 

नरकटियागंज : नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक रश्मि वर्मा विशेष सेवा संवेदनशीलता तथा कार्य शैली के कारण  जानी जाती है ।जब से ये विधायक हुई है तब से इनका पुरा समय जनता के बीच ही  रहा है तथा जनता के मुद्दा एवं समस्याओं को लेकर इन्होंने विधानसभा में कई बार प्रश्न उठाया है।अभी हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था कि पाकिस्तान के घर में घुसकर मारेंगे इसका सफल मिशन चला जिसके तहत पाकिस्तान के कई आतंकवादियो के ठिकाने पर   हमला कर  पाकिस्तान को कड़ी से कड़ी सजा दी गई ।ऑपरेशन सिंदूर अभियान काफी सफल  होने के बाद देश भर में जो जश्न का माहौल बना  इसी कडी में नरकटियागंज भी तिरंगा झंडा से फट गया। स्थानीय विधायक रश्मि वर्मा के नेतृत्व में बहुत ही शानदार कैंडल जूलूस निकाला गया जो नरकटियागंज के मुख्य सड़कों से गुजर कर आम लोगों के अंदर राष्ट्र के प्रति जज्बा भरने का काम किया।  सभी लोग हाथों में तिरंगा एवं मोमबत्ती लिए हुए थे । सेना के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। उक्त अवसर पर अपने संबोधन में रश्मि वर्मा ने कहा कि भारतीय सेना आज  पूरे विश्व में एक शक्तिशाली सेना के रूप में स्थापित है तथा भारत नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज अपने विकास का झंडा फहरा रहा है, ऐसे दौर में जहां पूरा विश्व आतंकवाद से जूझ रहा है सभी देशों ने भारत के द्वारा आतंकवादी के खिलाफ पाकिस्तान को सबक सिखाए जाने को एक सही कदम बताया है, और इस मामले में पाकिस्तान आज के दिन अकेला पड़ गया ।भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र रहा है और आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से अग्रसर है उन्होंने सभी जनता का आह्वान किया और अपने प्रिय भारत के लिए  अपना हर स्वास  अर्पित करने के लिए हर समय तैयार रहने की अपिल की।आज पूरा विश्व आशा भरी नजरों से भारत को देख रहा है और विश्व की जनता भारत के इस अभियान की सराहना कर रही है। तिरंगा जुलूस में नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के सभी भाजपा नेता ,कार्यकर्ता और अधिकारियो के साथ  अन्य जाति धर्म एवं दल के लोगों  की भी भागीदारी रही जो अपने आप में काफी ऐतिहासिक माना जा रहा है।

38
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *