टीबी मुक्त पंचायत बनाने हेतु पंचायतों में ज्यादातर कैम्प का हो रहा है आयोजन

Live News 24x7
3 Min Read
  • प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान अन्तर्गत यक्षमा मरीजों की हो रही है खोज
  • 110 लोगो की स्क्रीनिंग में 46 टीबी के संदिग्ध रोगी मिलें
मोतिहारी : प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान अन्तर्गत जिले के सभी प्रखंडो में यक्षमा मरीजों की खोज को लेकर अभियान चलाया जा रहा है साथ ही टीबी मुक्त पंचायत बनाने हेतु पंचायतों में ज्यादातर कैम्प आयोजित किया जा रहा है ताकि 2025 तक टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सकें, ये कहना है
जिले के यक्षमा पदाधिकारी डॉ संजीव का।उन्होंने बताया की प्रत्येक प्रखंड से दो- दो पंचायतों क़ो चयनित कर उसे टीबी फ्री पंचायत बनना हैं इसलिए आजकल पंचायत में ज्यादातर कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं और एक्टिव केस फाइंडिंग किया जा रहा हैं, जिन रोगियो का टीबी सस्पेक्ट हैं उस रोगी का बलगम भी संग्रह कर नेट टेस्टिंग के लिये भेजा जा रहा हैं ताकि उस पंचायत को जल्द से जल्द टीबी फ्री किया जा सके क्योंकि प्रधानमंत्री का जो लक्ष्य हैं 2025 तक टीबी फ्री इण्डिया बनाने का उसे सफल बनाया जा सके, इसक़ो लेकर विर्ल्ड विज़न इंडिया एनटीईपी को पूरा समर्थन कर रही हैं, ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। वहीं मौके पर वर्ल्ड विज़न के स्टेट लीड स्वाति सिन्हा अनुमंडलिये अस्पताल के प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने कहा की रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के राजकिय प्राथमिक विद्यालय धुपवा टोला पनटोका में  मेघा एक्सप्रेस हेल्थ कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें बी.पी, शुगर, लंबाई, वजन और टीबी के संदिग्ध मरीजों का स्क्रेनिंग अल्ट्रा पोर्टेबल डिजटल एक्सरे मशीन से किया गया।
110 लोगो की हुईं स्क्रीनिंग 46 टीबी के संदिग्ध रोगी पाये गये:
वर्ल्ड विज़न इंडिया के रंजन कुमार वर्मा ने बताया कि अल्ट्रा पोर्टेबल मशीन से दो मिनट के अंदर एआई द्वारा रिजल्ट पता चल जाता हैं। हेल्थ कैम्प में लगभग 110 लोगो का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें से 46 टीबी के संदिग्ध रोगी पाये गये जिनका बलगम संग्रह कर नेट टेस्टिंग के लीये अनुमंडलिय अस्पताल रक्सौल में भेजा गया टेस्ट रिपोर्ट आने पर टीबी का मेडिसिन शुरू किया जायेगा। हेल्थ कैम्प का निरक्षण डब्लूजेसीएफ के नेशनल टीम के द्वारा किया गया। नेशनल टीम से आए डॉ रवि के द्वारा कैम्प का पूरा ऑब्जर्वेशन किया गया। मौके पर वर्ल्ड विज़न के स्टेट लीड स्वाति सिन्हा विर्ल्ड विज़न इंडिया के जिला पर्यवेक्षक रंजन कुमार  वर्मा,दीपक कुमार, मनोज राम सीएचओ कुमारी ज्योत्सना, रेडियो ग्राफर महमद सैफ अली, कंम्यूनिटी कोऑर्डिनेटर व अन्य लोग मौजूद थे।
102
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *