जगजीवन नगर दलित बस्ती में राजद ने मनाया बाबा साहब डाक्टर अंबेडकर की जयंती

Live News 24x7
2 Min Read

अशोक वर्मा

मोतिहारी :  नगर के दलित बस्ती  जगजीवन नगर में राजद द्वारा सोमवार को  बड़े ही श्रद्धापूर्वक संविधान निर्माता और देश के प्रथम कानून मंत्री बाबासाहेब  भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। जनता दल के तत्वाधान में आयोजित जयंती समारोह की  अध्यक्षता जिला राजद प्रवक्ता मनोज कुमार अकेला ने की  और संचालन व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद सरफुद्दीन साहब ने किया। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए मनोज कुमार अकेला ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी धूमधाम से बनाई जा रही है बाबा साहब ने दुनिया का सबसे बड़ा भारतीय संविधान लिखकर के देश और दुनिया में इतिहास रचने का काम किया ।उन्होंने संविधान में सभी जाति और धर्म के लोगों के लिए बराबरी और सामाजिक समता  का अधिकार दिया ।आज बाबा साहब के इस संविधान के बदौलत ही सभी समाज के लोगों को न्याय मिल रहा है इसलिए आप अपने बच्चों को जरूर शिक्षित करें क्योंकि शिक्षा ही वह चाबी है जिसे हम सत्ता तक पहुंच सकते हैं और तभी हम अपने लोगों को न्याय दिला सकते हैं। मोहम्मद सरफुद्दीन साहब ने कहा कि इसी संविधान का देन है कि आदिवासी समाज की महिला आज देश के राष्ट्रपति  है  जो गौरव की बात है।  अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहम्मद हसन इमाम और चांद विद्रोही अधिवक्ता ने कहा कि भारतीय संविधान जो दुनिया को सामाजिक समरसता का संदेश देती है इसकी रक्षा हम सभी समाज के लोगों को मिलकर हर हालत में करना है । जयंती समारोह को संबोधित करनेवालो मे मोतीलाल गुप्ता ,शत्रुघन राम, सूरज कुमार ,राजेंद्र राम ,गुल मोहम्मद ,हरेंद्र राम, अमर राम, सुरेंद्र राम, आदित्य प्रकाश, संजीव ठाकुर आदि थे।

73
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *