गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं नवाचार के लिए शिक्षिका आस्था दीपाली हुईं सम्मानित

Live News 24x7
2 Min Read
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना तथा शिक्षकों के प्रयासों को मंच देने वाली टीचर्स ऑफ़ बिहार फाउंडेशन का वार्षिकोत्सव ए एन सिन्हा इंस्टिट्यूट, पटना में मनाया गया जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ शिक्षकों को प्रोत्साहित करने मौजूद रहे। शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव, पीएम पोषण योजना के निदेशक विनायक मिश्रा, एससीईआरटी के निदेशक सज्जन. आर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “नई शिक्षा नीति २०२० में प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी की भूमिका” थी। उक्त अवसर पर टीओबी द्वारा प्रकाशित गद्य गुंजन (त्रैमासिक ई पत्रिका), अभिमत (मुखपत्र), आदि का लोकार्पण अतिथियों तथा फाउंडेशन के नेतृत्वकर्ता तथा संस्थापक शिव कुमार एवं तकनीकी टीम प्रमुख शिवेंद्र प्रकाश सुमन द्वारा किया गया। मुज़फ़्फ़रपुर जिला के राजकीयकृत उo माo +2 विद्यालय, कुढ़नी की शिक्षिका आस्था दीपाली गद्य गुंजन की संपादक थी। ई पत्रिका ‘गद्य गुंजन’ के माध्यम से बिहार के शिक्षकों की रचनात्मकता, दृष्टिकोण और शैक्षिक प्रयासों को एक मंच दिया गया है जो राज्य में शिक्षक समुदाय के लिए एक उल्लेखनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है। शिक्षा में आस्था दीपाली के नवाचार और प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें पदाधिकारियों द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया।
50
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *