जिले में एचपीवी वैक्सीन की हुई शुरुआत, 8 किशोरियों ने लगवया वैक्सीन

Live News 24x7
3 Min Read
  • 9 से 14 आयु वर्ग की किशोरियों को लगाई जाएगी वैक्सीन
  • मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत की गई शुरुआत
  • सर्वाइकल कैंसर से होगी बचाव 
सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत शनिवार से जिले में एचपीवी वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने सदर अस्पताल सीतामढ़ी परिसर में इसकी शुरुआत की। इस दौरान नगर पालिका मध्य विद्यालय सीतामढी की 08 छात्राओं को एचपीवी यानि ह्यूमन पेपिलोमा वायरस की वैक्सीन दी गई। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत शनिवार से वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने इसकी शुरुआत की और बताया कि पहले सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन दिया जाएगा, जो सर्वाइकल कैंसर से बचाव करेगा।
पहले फेज में सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को दिया जाएगा:
सिविल सर्जन ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के पहले चरण में सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को वैक्सीन दिया जाएगा। इसके उपरांत निजी विद्यालय की छात्राओं को भी वैक्सीन दी जाएगी। जल्द ही जिले में सर्वे का कार्य भी शुरू होगा। जिसके बाद 09 से 14 वर्ष की उम्र के छात्राओं की सूची तैयार कर उसके अनुरूप सरकार से वैक्सीन की मांग की जाएगी। वैक्सीन की इस सिंगल डोज वायल का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया गया है। जिसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस तापमान पर स्टोर किया जाना है। जिले में वैक्सीन के स्टोरेज के लिए पर्याप्त व्यवस्था है।सिविल सर्जन ने बताया कि एचपीवी वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में सीतामढ़ी को 480 डोज प्राप्त हुआ है। सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्रथम चरण में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है। इसके तहत 09 से 14 वर्ष आयुवर्ग की बालिकाओं को वैक्सीन दिया जाना है। सदर अस्पताल की दो एएनएम को वैक्सीनेशन के मद्देनजर प्रशिक्षित किया गया है। यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से बचाव में कारगर साबित होगा। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंहा, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ जेड जावेद, उपाधिक्षक डॉ सुधा झा ,अस्पताल प्रबंधक श्री विजय चंद्र झा, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ हरि तेजा, यूनिसेफ की एसएमसी नवीन कुमार एवं कुमार अभिषेक, डीपीएम असित रंजन, विसिसीएम अरविन्द कुमार  डब्लूएचओ के सोहन कुमार, अशोक कुमार, शंभू शरण सिंह, चंदन कुमार डीईओ सहित अन्य मौजूद थे।
48
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *