अनवरत 5 साल एकल रंजन का प्रयास नेशन प्राइड अवार्ड

Live News 24x7
2 Min Read
पटना : कोई झूमता रहा तो कोई गाता रहा मौका था नेशन प्राइड अवार्ड के 5 वे संस्करण के खुबसूरत शाम कि जहां जाते हुए साल कि सुखद विदाई तो आते हुए साल का स्वागत कविता, नृत्य, संगीत और खूबसूरत शेरों शायरी से कि गई बिहर के अलग-अलग क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 21 लोगों को नेशन प्राइड अवार्ड 2024 से सम्‍मानित किया गया।
    कार्यक्रम के आयोजनकर्ता *रंजन कुमार* ने बताया कि यह नेशन प्राइड अवार्ड का पांचवा साल है। इस वर्ष यह आयोजन पटना के द आर्ट एक्टिविटी सेंटर में किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी राजू दानवीर मौजूद थे। मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर जीएसएटी कमिश्नर समीर परिमल, गुड्डू बाबा, डॉ. राकेश रंजन, भोजपुरी हास्य कलाकार रोहित सिंह मटरू,समाजसेविका सोनिया सिंह ने अपनी बातों को रखा। कार्यक्रम की शुरूआत
गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर की। सभी अतिथियों को मोमेंटो, पौधा देकर सम्मानित किया गया। सभी गणमान्य अतिथियों ने रंजन कुमार के इस पहल की सराहन की। मौके पर राजू दानवीर का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
 रंजन कुमार ने बताया कि बिहार का इतिहास गौरवशाली एवं वैभवशाली रहा है।आज ज्ञान बांटने से कहीं ज्यादा जरूरी प्यार बांटने कि है।राज्य के विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर बिहार को एक बेहतर और समृद्ध राज्य बनाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर वर्ष नेशन प्राइड अवार्ड का आयोजन किया जाता रहा है और आगे भी किया जाएगा।
   नेशन प्राइड अवार्ड पाने वालो में रोहित सिंह मटरू,रीषभ कुमार,सोनिया सिंह, कुमार पंकज सिन्हा,प्रेम कुमार, सुबोध यादव, समीर परिमल, इरशाद सिद्दीक़ी शिबू, आराधना प्रसाद,सलमान सिद्दीक़ी, कुमारी वैष्णवी ,देवराज मुन्ना, प्रवीण कुमार बादल,समेत 21 लोग शामिल रहे।मौके पर संगीतमय कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। प्रस्तुति देने वाले लोगों में सपना राज देवराज मुन्ना, प्रेम कुमार, प्रियंका, प्रवीण कुमार बादल प्रमुख रहें।
69
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *