पटना : बिहार सरकार ने नई फ़िल्म नीति बनाकर पुरे देश के फिल्मकारों का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है और मुंबई से अब फिल्मकारों की टीम अपनी फिल्मों की शूटिंग एवं कास्टिंग के लिए पटना पहुँचने लगी है।इसी कड़ी में दर्जनभर फिल्मों के चर्चित निर्देशक रजनीश त्यागी पटना पहुंचकर बोरिंग रोड इलाके में अपनी कंपनी रजनीश फ़िल्म प्रोडक्शन का कार्यालय खोला।बुधवार को बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह मशहूर सिने अभिनेता अमिय कश्यप ने रजनीश त्यागी का बिहार की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि पिछले सौ वर्षों में बिहार में सिनेमा इंडस्ट्री का विकास “सौ दिन चले ढाई कोस” वाली रही किंतु अब सरकार ने जो नई फ़िल्म नीति लाई है उससे न सिर्फ़ बिहार में तेजी से सिनेमा इंडस्ट्री का विकास होगा बल्कि बिहारी प्रतिभाओं को भी उचित प्लेटफार्म मिलेगा।मुलरूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी रजनीश त्यागी जी ने कहा कि पिछले वर्षों में बिहार में मैंने अपनी दो फिल्मों की शूटिंग की है जिसमें बिहार के लोगों का अभूतपूर्व सहयोग प्राप्त हो चुका इसीलिए बिहार से मेरा भावनात्मक संबंध है और आगे बिहार में कुछ बेहतर करने की योजना बनाई जा रही है। बताते चलें कि रजनीश त्यागी निर्देशित पवन सिंह अभिनीत चोर वा बनल दामाद, घर आजा परदेसी, फुलौड़ी बिना चटनी कैसे बनी, छठ माँ का आशीर्वाद, एक छैला छह लैला आदि फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है।मौके पर सिने अभिनेता रंजीत गुप्त, अशोक कुमार दीपक, विकास कुमार सहित कई लोग थे।
48