ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय बनियापट्टी सेवाकेंद्र द्वारा आध्यात्मिक चित्र  प्रदर्शनी का आयोजन ,किसी प्रकार का नशा न लेने की अपील।

Live News 24x7
2 Min Read

अशोक वर्मा

मोतिहारी  : पुराने वर्ष की विदाई एवं नए कल्प की ओर बढ़ते कदfम के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नगर में आकर्षक शोभा यात्रा निकालकर कई जगहों पर आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा ने शिव ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना किया।यात्रा में शामिल भाई बहन हाथों में शिव बाबा  का झंडा लिए नारा लगा रहे थे.मुख्य संदेश था भारत की भूमि पर परमात्मा का अवतरण हो चुका है और उनके द्वारा नई दुनिया की स्थापना की जा रही है जो अब अंतिम चरण में है। यात्रा में किसी भी प्रकार का नशा न लेने की अपील की गई साथ-साथ परमात्मा से निकट का संबंध जोड़ विभिन्न समस्याओं से मुक्ति का आह्वान किया गया. प्रथम प्रदर्शनी गौरीशंकर स्कूल के पास किया गया जिसे सर्वप्रथम बी के करुणा बहन ने  चित्रों के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डाला। बी के अशोक वर्मा ने प्रदर्शनी में लगे चित्रो पर विसतार से बताया।उन्होने मानव जीवन का लक्ष्य,हम शरीर नही आत्मा है,पाच हजार वर्ष  का सृष्टि  चक्र, गोला, स्वस्तिका पर प्रकाश डाला ।.उन्होंने राजयोग से प्राप्त अष्ट शक्ति पर बताया।प्रदर्शनी को समझाने में सेवा केंद्र प्रभारी बीके  विभा, बीके श्वेता ,बी के सारिका, बीके अनीता एवं अन्य थे.कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में मुख्य रूप से  बीके प्रतिमा जायसवाल ,बीकेबंशीधर, अभियंता हरिशंकर प्रसाद ,बीके नंद भाई, बीके भरत ,बी के ललन ,बीके अंबालिका, बीके विनोद भाई आदि थे.प्रदर्शनी का आयोजन गौरी शंकर स्कूल ,जमला  रोड मठीया रोड मंदिर था.

61
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *