पीएमवाई  की अंतिम किस्त का भुगतान एवं जियो टैग करने पर बल दिया गया नगर आयुक्त

2 Min Read
गया। प्रधानमंत्री आवास योजना पर गया नगर निगम नगर आयुक्त   अभिलाषा शर्मा.के द्वारा समीक्षा की गई है। अभी के समय पर गया नगर निगम पूरे बिहार के नगर निगम में   प्रधानमंत्री आवास योजना में द्वितीय स्थान पर है ।गया नगर निगम में कुल 7834 आवासीय इकाइयों को पांच चरणों में स्वीकृत किया गया है। जिसमें 7053 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की  राशि ₹50000 दी जा चुकी है । 6138 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की राशि ₹100000  प्रदान की गई है। 4650 लाभार्थियों को को तृतीय किस्त ₹20000 एवं 3263 में भारतीयों को अंतिम किस्त की राशि ₹30000 का भुगतान किया जा चुका है। इस समीक्षा के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा प्राथमिकता के आधार पर अंतिम किस्त का भुगतान एवं जियो टैग करने पर बल दिया गया जिससे अधिक से अधिक आवासीय इकाई को पूर्ण किया जा सके। प्रथम किस देने हेतु बचे आवासीय इकाइयों को जांच कर जियो टैगिंग करने की कार्रवाई में सभी अमीन एवं टैक्स कलेक्टर को  तीव्रता लाने हेतु कहा गया है। नगर प्रबंधक को सभी अमीन के मोबाइल नंबर को जियो टैग हेतु पंजीकरण करवाने हेतु नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र देने हेतु निर्देशित किया गया है।इस  बैठक में उपनगर आयुक्त  शिवनाथ ठाकुर ,नगर प्रबंधक  आसिफ सिराज, आवास योजना प्रभारी निशांत कुमार एस एल टी सी के अभियंता सनी कुमार,एम आई एस राकेश रोशन, नगर निगम के अमीन एवं टैक्स कलेक्टर उपस्थित थे।
35
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *