- नए सत्र के लिए विशाल कुमार अध्यक्ष एवं सचिव डॉ प्रिया प्रसाद बने ।
अशोक वर्मा
मोतिहारी : शनिवार संध्या होटल के सभागार में रोटरी मोतिहारी लेक टाउन ने जोश खरोश के साथ अपना 21वाँ पदस्थापना समारोह आयोजित किया, जिसमे सत्र 2022-23 लिये अध्यक्ष ऊ विशाल कुमार और सचिव रो० डॉ० प्रिया प्रसाद ने अपना प्रभार संभाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० संजय श्रीवास्तव ने अपने मुख्य अतिथिय भाषण में क्लब के द्वारा किए गये कार्यक्रमों की भूरी- भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि रोटरी ऐसी संस्था है जो ख़ुद के पैसे से समाज में सेवा कार्य करती रहती है, जो की एक उदाहरण है। उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाले दिनों में रोटरी की ये टीम आगे बढ़-चढ़ के समाज सेवा में हिस्सेदारी निभाएगी। उन्होंने यह भी इच्छा जताई कि रोटरी व केंद्रीय विश्वविद्यालय समाज के लिए साथ मिल कर कुछ अच्छा करेगी। इससे पहले रोटरी मोतिहारी लेक टाउन द्वारा कुलपति संजय श्रीवास्तव को रोटरी की मानक सदस्यता , रोटरी अध्यक्ष नवनीत एवं सचिव प्रिया द्वारा रोटरी पिन पहना कर दी गई।
निवर्तमान अध्यक्ष रो० राजीव रंजन ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों से सभा को अवगत कराया। अपने संबोधन में निवर्तमान अध्यक्ष राजीव रंजन ने अपनी पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया के सभी के साथ मिल कर कार्य करने का नतीजा क्लब को रोटरी डिस्ट्रिक्ट द्वारा 6 महत्वपूर्ण अवार्ड से नवाज़ा गया। राजीव रंजन ने अपने कार्यकाल में आगे बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने के लिए कुल 25 रोटरी सदस्यों को अवार्ड दे कर उन्हें सम्मानित किया, जिनमें प्रमुख बेस्ट सपोर्टिंग रोटेरियन का अवार्ड रो० अरुण कुमार एवं रो० नवनीत रंजन को दिया एवं रोटेरियन ऑफ़ द ईयर का अवार्ड रो० राकेश कुमार सिन्हा को दिया गया ।
तत्पश्चात् वर्तमान अध्यक्ष ने अपने कार्यकारिणी के सदस्यों का परिचय कराया एवं इस सत्र में किए जाने वाले प्रमुख कार्यों का विवरण दिया। इस अवसर पर 3 नये सदस्य डॉ० निकिता शरण, अनामिका सिन्हा, गौरव कुमार ने रोटरी की सदस्यता ली। इन्हें मुख्य अतिथि प्रो० संजय श्रीवास्तव, पूर्ब अध्यक्ष रो० डॉ० स्वाति सिन्हा एवं इमीडियेट पास्ट रोटरी डिस्ट्रिक्ट मेम्बरशिप चेयर द्वारा पिन पहना कर एवं, मेम्बरशिप सर्टफ़िकेट देकर इन्हें रोटरी परिवार में शामिल किया गया। तत्पश्चात् क्लब के पदस्थापना विशेष पत्रिका “चम्पारण सुरभि” का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया। आगत अतिथियों का स्वागत रोटेरियन राकेश कुमार सिन्हा एवं धन्यवादज्ञापन रो० राजीव कुमार राजू द्वारा किया गया।
सचिव डॉ० प्रिया प्रसाद द्वारा अगले बैठक एवं कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम को मोतिहारी नगर निगम के उप महापौर डॉ० लाल बाबू प्रसाद, प्रो० डॉ० अरुण मिश्रा, रोटरी मोतिहारी अध्यक्ष डॉ० ऐल० बी० प्रसाद, चकिया रोटरी अध्यक्ष रो० अवध प्रसाद, रेड क्रॉस मोतिहारी अध्यक्ष विभूति सिंह, इनर व्हील मोतिहारी लेक टाउन अध्यक्ष अमृता कुमारी ने संबोधित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी एवं रोटरैक्ट मोतिहारी लेक टाउन के सभी सदस्यों की अहं भूमिका रही।
51