औराई।भारत गैस के विक्रय अधिकारी श्री नृपेंद्र सिंह और किंकर भारतगैस के वितरक संजय किंकर ने एलपीजी के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने और जागरूक करने के उद्देश्य से गांवो और पंचायतों में सामूहिक सुरक्षा,विश्वासऔर सुविधा कार्यक्रम के तहत फोन से बुकिंग, ऑनलाइन भुगतान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का शुरुआत किया। रसोई घर में सिलेंडर की उचित रखरखाव, वेंटीलेशन, गैस की गंध आने पर इलेक्ट्रॉनिक किसी भी सामान को ऑन ऑफ नहीं करने और अविलंब वितरक को सूचित करने जैसे कई टिप्स दिए। विक्रय अधिकारी नृपेन्द्र सिंह ने पंचायत में दर्जनों रसोईघर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान पाए गए सर्वश्रेष्ठ रसोई घर का पुरस्कार सविता देवी को आलमपुर सिमरी पंचायत की मुखिया फुल कुमारी देवी,और आंगनवाड़ी की सहायिका बच्चा देवी ने दिया। किंकर भारतगैस के वितरक संजय किंकर ने बताया कि एलपीजी के सुरक्षित उपयोग का जागरूकता कार्यक्रम वितरण क्षेत्र मे हमेशा चलाया जाएगा।
