- मानपुर कुर्मी टोला मंदिर में भंडारे का आयोजन
गया: गया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 51 कुर्मी टोला मे कार्तिक माह की अक्षय नवमी के अवसर पर रविवार को आंवला वृक्ष के नीचे पूजा-अर्चना की गई।इस देवी मंदिरों में मान्यता है कि अक्षय नवमी, आंवला पूजन, कुष्मांडा पूजन, धात्री पूजन के नाम से अक्षय नवमी के दिन कोई भी कार्य करने से शुभ होता हैं. इस दिन को अक्षय तृतीया जैसा फल प्राप्त होता है।इस मौके पर मुख्य रूप से नगर निगम के महापौर विरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व स्थानीय वार्ड नंबर 51 के पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति सदस्य मनोज कुमार ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया है। महापौर गणेश पासवान ने कहा कि वार्ड पार्षद मनोज कुमार के द्वारा लगातार एक से बढ़कर एक कार्यक्रम करवाते रहते हैं इनकी जितनी तारीफ करूं कम है और आज कार्तिक माह की अक्षय नवमी का पर्व है। वहीं नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 51 पार्षद सह सदस्य सशक्त स्थायी समिति गया नगर निगम मनोज कुमार ने कहा कि इस दिन मानपुर कुर्मी टोला मे प्रत्येक वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। हजारों कि संख्या मे श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने के लिए आते हैं। देवी स्थान कुर्मी टोला स्थित मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया है। अक्षय नवमी हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है।इसे विशेष रूप से शुभ कार्यों के लिए जाना जाता है, क्योंकि इस दिन किए गए अच्छे कार्यों का फल कभी समाप्त नहीं होता।मौके पर उपस्थित बालाजी,प्रमोद चौधरी,प्रेम नारायण पटवा,दुर्गा प्रसाद,गौतम कुमार,गुड्डू कुमार,मिलन कुमार,बिनेश राव,रिशु रंजन, पवन राव,गौरव कुमार,मिथुन कुमार,धर्मेंद्र कुमार,मणिकांत कुमार,सनोज कुमार,पिंकू कुमार, अरविन्द प्रसाद,फोनी कुमार उर्फ अजय कुमार एवं कई समाजसेवी उपस्थित थें।
