केन्द्रीय मंत्री के प्रयास से गया मे टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण, जिलाधिकारी ने टेक्नोलॉजी सेंटर का किया निरीक्षण

Live News 24x7
2 Min Read
गया। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एमएसएमई मंत्रालय के तहत गया ज़िला में भी टेक्नोलॉजी सेन्टर का निर्माण किया जाना है। इसके लिये ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम वजीरगंज के ऐरु पंचयात पहुँच कर जमीन का निरीक्षण किया है।टेक्नोलॉजी सेन्टर का निर्माण के 15 एकड़ जमीन की आवश्यकता है ।यहां जमीन उपयुक्त मिला है।ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि टेक्नोलॉजी सेन्टर का निर्माण होने से बिहार सहित गया ज़िला के विकास में और तेजी आएगी। इस टेक्नोलॉजी सेंटर के निर्माण होने से यहां अनेको प्रकार की रिसर्च की व्यवस्था होगी। टेक्नोलॉजी को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र का तीव्रता से विकास होगा। डीएम ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से जानकारी लिया कि सड़क कनेक्टिविटी, बिजली की उपलब्धता, ग्राउंड वाटर या सरफेस वाटर की स्पॉट पर पहुचाने की व्यवस्था इत्यादि की गहनता से देखा एव जानकारी लिया है। डीएम ने कहा कि टेक्नोलॉजी सेंटर का मकसद एमएसएमई को तकनीकी, व्यावसायिक, और ऊष्मायन सहायता देना होता है। इन केंद्रों से जुड़ी कुछ और खास बातें यह है कि एमएसएमई की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ती है। कुशल जनशक्ति को रोज़गार मिलने में मदद मिलेगी।इस  निरीक्षण में अपर समाहर्ता राजस्व परितोष कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, अंचलाधिकारी वजीरगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
52
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *