मोतिहारी 9 नवंबर अशोक वर्मा नगर के हेनरी बाजार नाका रोड स्थित गौशाला में बड़े ही श्रद्धा एवं भक्ति भाव से गोपाष्टमी समारोह का आयोजन किया गया ।नगर के गौशाला का लम्बे समय के बाद उद्धार हुआ है।गौशाला मे सैकड़ो गायों के बसेरा बनने के बाद इस वर्ष पूजनोत्सव समारोह कुछ विशेष और भव्य रूप में किया गया। सुबह कार्यक्रम संयोजक बनवारी लाल टिंबरेवाल दवारा आयोजित पूजनोत्सव में भाजपा नेता एवं पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता, दीपक अग्रवाल, रंजन पटेल ,श्याम प्रकाश, विश्वनाथ गुप्ता ,बैजनाथ प्रसाद ,लालू सिकरिया आदि उपस्थित थे। परिसर में बने विशेष पूजा स्थल पर महिलाओं ने सामूहिक पूजन किया उसके बाद गाय की पूजा अर्चना की गई, उन्हें धूप अगरबत्ती दिखाया गया और चारा भी खिलाया गया। गौरतलब है कि गौशाला घनी आबादी के बीच है और अभी काफी गाय हो जाने के कारण प्रतिदिन सैकडो लीटर दूध उत्पादित हो रहा है। वैसे गौशाला हमेशा ही संघर्षरत रहा है इसे काफी दुर्दिन भी देखना पड़ा है। बहुत पहले गौशाला की देख रेख एक पूर्व मिलिट्री मैन के हाथो था लेकिन घाटा लगने के कारण उन्हे छोड़ना पड़ा। बताया जाता है कि गौशाला की जो नई कमेटी बनी है वह काफी तत्पर और सक्रीय है । गौशाला को लाभप्रद बनाने मे सभी लगे हुए है। नई कमेटी का दावा है कि आने वाले दिनों में हम मोतिहारी शहर की एक बड़ी आबादी को दूध मुहैया करायेगे क्योंकि यहां साधन और, बहुत बड़ा परिसर है साथ साथ जन सहयोग भी काफी मिल रहा है।