- आज है खरना मिट्टी के चूल्हा पर ही बनती है खरना का रसीआव, खीर और पूडी
अशोक वर्मा
मोतिहारी : जिले में चारों तरफ छठ का माहौल हो गया है, बाजार में अप्रत्याशित भीड़ है। आज नहाए खाए से चार दिवसीय छठ का विधि विधान आरंभ हुआ, बुधवार को है खरना जिसमें मिट्टी के चूल्हा पर रसियाव, खीर पुडी आदि बनते हैं उसके बाद निर्जला उपवास आरंभ हो जाता है। अगले बृहस्पतिवार को डूबते सूरज का अर्द्ध दिया जाएगा। विभिन्न घाटों की साफ सफाई युद्ध स्तर पर हो रही है ।जिला प्रशासन स्वयं तत्पर है। जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक स्वयं भ्रमण कर सभी घाटों का मुआयना कर रहे हैं। जिले में ट्रैफिक व्यवस्था पहली बार सुदृढ़ देखी जा रही है ,पुलिस की पूरी व्यवस्था है भीड़ अधिक होने के बावजूद भी सड़क जाम नहीं हो पा रहा है। नगर के मिलन चौक पर यातायात ब्रैकेटिंग किया गया है। पुलिस लोगों को रुकने नहीं दे रही है। बड़े वाहनो पर पूरी तरह से प्रतिबंध है ।शहर में फल की दुकाने सज गई है और श्रृंगार के जनरल स्टोर्स पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। नारियल, कोसीया एवं अन्य पूजा सामग्री से पूरा बाजार पट गया है। आदी सूथनी ,बोडी ,सिंघाड़ा ,मुली,सेव,केला नारंगी आदि की काफी दुकाने सज गई है । महिलाओं के द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है। रेडीमेड कपड़े के दुकानो पर भी काफी भीड़ है। सबसे अधिक भीड़ मॉल में है ,लगता है कि गांव से लेकर शहर तक के लोग वहां पर उमड पड़े हैं । मॉल के सामने ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे हटा दिया जा रहा है। जहां-जहां भी मॉल बने हैं वहां हजारों की संख्या में वाहन खड़े हैं । मॉल में ग्राहको की काफी भीड़ देखी जा रही है,वहा मेला का नजारा बना हुआ है।
79