- अक्टूबर माह में 4 हजार 474 मरीज का हुआ निबंधन और सफल उपचार
- अनुमण्डलीय अस्पताल मे मरीजों को मिल रहीं हैं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
बेतिया : अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लगातार तीसरी बार पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर आया है। जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्रा ने बताया कि जिले के अन्य संस्थानों को भी बेहतर कार्य करना चाहिए ताकि जिले का स्थान बेहतर हो सके। उन्होंने बताया कि डॉ ए के तिवारी के निर्देशन में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने भव्या ऑनलाइन कंस्ल्टेशन में बेहतर कार्य किया है। अनुमण्डलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ तिवारी ने बताया कि अक्टूबर माह में 04 हजार 474 मरीजों का भव्या पोर्टल पर निबंधन हुआ। इसमें कंसलटेंसन 4474, वाईटल टेकेन 4463, ऑनलाइन कंसल्ट 100 प्रतिशत, फैसिलिटी परफॉरमेंस 99.9 प्रतिशत के साथ भव्या का उपयोग 100 प्रतिशत हुआ। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों का बेहतर योगदान हुआ। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सिजेरियन के साथ कई प्रकार की बीमारियों की जाँच व इलाज की सुविधा मुहय्या कराई जा रही है जिससे मरीजों का अब रुझान बढ़ा है। भव्या पोर्टल से निबंधन करते हुए स्वास्थ्य कर्मी मरीजों को जागरूक करते हैं।
आमलोगो को भव्या पोर्टल की जानकारी होनी चाहिए:
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि आमलोगों को भव्या पोर्टल की जानकारी होनी जरूरी है। उन्होंने बताया कि पोर्टल के माध्यम से इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र आए रोगियों की इलाज का पूरा ब्योरा डॉक्टर द्वारा ऑनलाइन किया जाता है। रोगियों को साथ में किसी तरह का पुर्जा या जांच रिपोर्ट लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है। इसके बाद वे अपनी सुविधा के अनुसार राज्य के किसी भी अस्पताल में अपना पेपरलेस इलाज करवा सकते हैं। इसमें उन्हें दी गयी दवाएं, पूर्व की बीमारी की केस हिस्ट्री, जांच रिपोर्ट व अन्य जानकारियां दर्ज रहती हैं। इसके लिए रोगियों का एक यूनिक आईडी भी रहता है। इस आईडी के माध्यम से डॉक्टर मरीज की पूरी केस हिस्ट्री की जानकारी ले सकते हैं। यहां तक कि इलाज के बाद दवा लेने के लिए भी रोगी को पुर्जा ले जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
123