अशोक वर्मा
मोतिहारी : स्पोर्ट्स के मामले में साधन विहीन बापू की कर्म भूमि चंपारण में जाने-माने समाजसेवी विनोद कुमार जायसवाल ने ग्रेपलिग कुश्ती संगठन आरंभ किया और काफी कम समय में यहा के पहलवान बच्चे अपने और संगठन के बल पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियन बन चंपारण का नाम रौशन किया । देश की जनता एवं राजनेता खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब करते है परंतु तैयारी में सुविधा एवं योगदान अभी भी नगण्य है। राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त पहलवान रामगढ़वा निवासी लाल बाबू सिंह ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की थी तथा बिहार चैंपियन का भी खिताब उनहे मिली थी। इसी भूमि पर विनोद जायसवाल ने चंपारण की मिट्टी से पहलवानों को चून चून कर अपने स्तर पर कोच से प्रशिक्षण दिला रहे है ।कोच की देखरेख में कई बच्चे पहलवानी के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मोतिहारी के पहलवान बच्चे ओवरऑल विजय रहे थे। अभी नेशनल ग्रेपलिग कुश्ती प्रतियोगिता के लिए वे जी जान और पुरी लगन से प्रशिक्षण ले रहे हैं ।इस बाबत संघ के संस्थापक अध्यक्ष विनोद जायसवाल ने बताया कि पहलवानों का जो मुख्य रूप से भोजन होता है वह काफी खर्चीला होता है लेकिन कहीं से कोई सरकारी सहयोग न मिलने से अपने स्तर पर ही बच्चे अपने डाइट की व्यवस्था कर रहे हैं। उनकी तैयारी में एक जुनून और जोश है वे नेशनल में निश्चित रूप से विजई होंगे ऐसा मुझे पूरा विश्वास है ।