मोतिहारी । क्लासिक भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के निर्माण के लिए मशहूर फ़िल्म निर्माण कम्पनी “युवराज मीडिया एण्ड एंटरटेनमेंट” द्वारा बहुचर्चित फिल्म “चम्पारण सत्याग्रह” को सेंसर में भेजने के पश्चात नई फिल्म “जय पशुपतिनाथ” की घोषणा की गई है।
बिहार के मोतिहारी स्थित सुभाष मार्केट में नई फिल्म जय पशुपतिनाथ की घोषणा करते हुए फिल्म के लेखक अभिनेता व निर्देशक डा. राजेश अस्थाना ने उपस्थित सिनेमा प्रेमियों को बताया कि उनकी यह फ़िल्म शिव महापुराण से संदर्भित है। उन्होंने बताया कि पहली बार बॉलीवुड के बड़े बड़े कलाकारों का जमावड़ा मोतिहारी में लगेगा।
फिल्म निर्माता ई. युवराज जो केवल सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए मुद्दों पर फ़िल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं, ने इस बार अध्यात्म को पिक्चराइज्ड करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। फ़िल्म की सह निर्मात्री डा. सीमा रानी, अस्मिता राज, व सुरभि श्रीवास्तव हैं, तो गीतकार डा. राजेश अस्थाना हैं। संगीतकार स्नेहाशीष शिबू देब हैं। फ़िल्म में छायांकन अशोक माही, कास्टिंग डायरेक्टर शहज़ाद खान, बिजनेस हेड आकाश मित्तल, प्रोडक्शन हेड सम्राट, प्रोडक्शन असिस्टेंट रमोद रंजन सिंह, स्थिर छाया रिंकू गिरी का है तो संपादन मुंबई में चर्चित फ़िल्म संपादक कृष्ण मुरारी यादव, पोस्ट प्रोडक्शन जी फोकस स्टूडियो मुम्बई, डी आई, क्रोमा एवं वीएफएक्स रविन्द्र मौर्य, थ्री डी सुरेन्द्र पंडित, मिक्सिंग शाहनवाज़, साउंड डिजाइन राजा यादव, बिजनेस एक्सक्यूटिव विपुल शर्मा, रूप सज्जा माइकल एवं श्वेता राज, पीआरओ समरजीत हैं।
इस अवसर पर अभिनेता निर्देशक डा.राजेश अस्थाना, डीओपी अशोक माही, अभिनेता मुन्ना कुमार, रौशन राज, मो. शाहनवाज, रूपेश पाण्डेय, पप्पू यादव, पप्पू गुप्ता, प्रोडक्शन असिस्टेंट रामोद रंजन सिंह, स्थिर छायाकार रिंकू गिरी, गायिका रिंकी बॉस समेत दर्जनों सांस्कृतिकर्मी उपस्थित थे। कलाकारों के नाम की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।
94