अशोक वर्मा
मोतिहारी : बढते ठंढ के बीच नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के लोगो की सुधी जाने माने जदयू नेता रेहान हाशमी ने ली और जरूरतमंद बच्चो के बीच कंबल का वितरण किया।उन्होने नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के छौड़ादानो ब्लॉक में बच्चों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सर्दियों से पहले जरूरतमंद बच्चों की जरूरत को उन्होंने पुरा किया हो। उस अवसर पर मुखिया नबी अहमद खान भी उपस्थित रहे, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा। गौरतलब है कि रेहान हाशमी ऐसे परिवार से आते हैं जो गंगा जमुनी संस्कृति के वाहक रहा हैं, इनके पिता शमीम हाशमी साहब राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं और उनकी सेवा आज भी लोग बड़े ही आदर और इज्जत के साथ याद करते हैं। रेहान हाशमी जदयू में अभी काफी सक्रिय है तथा नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में किये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी जन-जन तक पहुंचा रहे है। उन्होंने कंबल वितरण के समय अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बातें कहीं तथा कहा कि विनाशी धन दौलत या खूबसूरत शरीर प्रकृति माता-पिता की देन होती है लेकिन शिक्षा ही यह कैसी चीज है जो अविनाशी है और उस धन का उपार्जन स्टूडेंट स्वयं करता है। शिक्षित मनुष्य का कदर समाज के हर क्षेत्र में होता है इसलिए शिक्षा के प्रति हमेशा जागरूक रहने की आवश्यकता है। वर्तमान दौर को उन्होंने प्रतियोगिता का दौर कहते हुये बताया कि कठिन प्रतियोगिता में वे छात्र ही सफल होंगे जो बचपन से शिक्षा के प्रति जागरूक और समर्पित रहेगे।
61