जीवन कौशल उन्मुखीकरण  कार्यशाला आयोजित

Live News 24x7
3 Min Read
अशोक वर्मा 
मोतिहारी : महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रन द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के अंतर्गत जीवन कौशल उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मोतिहारी स्थित संयुक्त श्रम भवन में किया गया।
 इस अवसर बाल रक्षा भारत सेव द चिल्ड्रेन के पीयूष कुमार ने सहजकर्ता के रूप में कहा कि बच्चों के लिए कोई कानून बनता है तो बच्चों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखा जाता है । जीवन कौशल का तात्पर्य यह है कि कोई बच्चा या कोई व्यक्ति किसी भी आपदा, विपदा या संकट से निपटने के लिए उनके पास उचित कौशल या दक्षता है।  जीवन कौशल के बारे में बताते हुए बच्चों को उनके अधिकार के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गरीबी इसलिए है कि लोगों के पास शिक्षा कौशल और दक्षता का अभाव  है। यदि ग़रीबी को कम को खत्म करना है तो इसका सबसे सरल और सस्ता उपाय शिक्षा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से बच्चों को उचित दक्षता और कौशल  दिया जा सकता है, ताकि बच्चे अपने जीवन में अग्रसर हो सकें। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा बाल मजदूरी कर अपने घर के आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान नहीं कर सकता है।
इस कार्यशाला में उड़ान के जिला समन्वयक  ने जीवन कौशल के मुख्य बिंदु को बताया जो किशोर किशोरियों को अपने जीवन में शामिल करना चाहिए जिसमें संचार कौशल- प्रभावी ढंग से विचारों को व्यक्त करने की क्षमता। समस्या समाधान- समस्याओं का विश्लेषण और समाधान करने की क्षमता। नेतृत्व-दूसरों को प्रेरित और नेतृत्व करने की क्षमता। सहयोग और टीमवर्क- दूसरों के साथ मिलकर काम करने की क्षमता। आत्म-विश्वास और आत्म-सम्मान- अपने बारे में सकारात्मक महसूस करने की क्षमता। भावनात्मक बुद्धिमत्ता- अपनी और दूसरों की भावनाओं को समझने की क्षमता। समय प्रबंधन- समय का प्रभावी उपयोग करने की क्षमता। वित्तीय साक्षरता- वित्तीय ज्ञान और प्रबंधन की क्षमता। स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती- शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने की क्षमता।नैतिकता और जिम्मेदारी-नैतिक मूल्यों और जिम्मेदारी की समझ आदि शामिल हैं।
 इस अवसर पर उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह, विकास मित्र रामकुमार रंजन, कविता कुमारी, मुकेश राम, अजय राज,ध्रुव बैठा, पप्पू कुमार राम, रामजनम मांझी,रेणु कुमारी, सोनी देवी, विनीता कुमारी, रिंकी भारती, पूनम कुमारी, रिभा कुमारी, आशा कुमारी, अजय राम, प्रियंका कुमारी, रवि माझी, नवल किशोर माझी सहित किशोरी निशि कुमारी, निधि ,मौसमी , विनयकुमार, साक्षी , निक्की , राजनंदिनी , नेहा, विभा,पलक रंजन,निशा कुमारी, अंजू,प्रिया, सूरज कुमार सहित बड़ी संख्या में किशोरी किशोरी मौजूद थे।
42
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *