अशोक वर्मा
मोतिहारी : इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने पंच मंदिर रोड स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय और गजानंद राधा कृष्ण सिकlरिया मध्य विद्यालय के वर्ग सात के बच्चियों के बीच रंगोली प्रतियोगिता और छः एवं सात वर्ग के बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया ।साथ ही दीपावली के पूर्व दीप उत्सव भी मनाया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के अध्यक्ष पुतुल सिन्हा ,चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश, पीपी/ एडिटर धीरा गुप्ता , पीपी निशा देवा ,बेतिया क्लब से आई हुई आइसो पायल बनर्जी , आइसो आबिदा शमीम , नूतन बाला एवं राजकीय मध्य विद्यालय के प्रभारी संजय कुमार शिक्षिका नीरू मैडम ,शिक्षक नौशाद अहमद ,एवं गजानंद राधा कृष्ण सिकरिया मध्य विद्यालय के शिक्षक अरुण शाह एवं बुंदेल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया ।मंच का संचालन चार्टर प्रेसिडेंट संगीता चित्रांश के द्वारा किया गया ।अध्यक्ष पुतुल सिन्हा ने स्वागत संबोधन के साथ शाल एवं बुके देकर सभी अतिथि का स्वागत किया। रंगोली कार्यक्रम की संयोजिका धीरा गुप्ता ने दोनों स्कूलों के बच्चियों के बीच रंगोली प्रतियोगिता करवाई । वहीं क्विज प्रतियोगिता की आई एस ओ आबिदा शमीम एवं बेतिया क्लब की आई एसओ पायल बनर्जी ने दोनों स्कूल के बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगियों को करवाया । रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गजानंद राधा कृष्ण शिकारिया स्कूल की सजदा प्रवीण आई है, द्वितीय स्थान गजानंद राधा कृष्ण सीकरिया स्कूल की चुन्नी खातून तृतीय स्थान पाने वाले विजेता शिल्पी कुमारी राजकीय कन्या मध्य विद्यालय से हैं । सभी विजेता को मोमेंट देकर सम्मानित किया गया वही बाकी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले विजेता आरिफ कुरैशी वर्ग छः राजकीय मध्य विद्यालय, द्वितीय स्थान पाने वाले फरहान आलम क्लास 7 के गजानन सीकरिया स्कूल के हुए और तृतीय स्थान पाने वाले फरहान आलम वर्ग सात के राजकीय मध्य विद्यालय के हुए।बच्चियों ने बहुत ही आकर्षक रंगोली बनाए थे और दीपोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। मौके पर क्लब की पीपी रजनी कौशल, पीपी राखी शाह ,क्विज प्रतियोगिता की संयोजिका एवं पीपी निशा देवा वरिष्ठ सदस्य चंद्रा लता वर्मा ,उषा श्रीवास्तव ,दीपा गुप्ता, अलका सिन्हा बिंदु गुप्ता उपस्थिति रही ।धन्यवाद ज्ञापन क्लब की प्रेसिडेंट पुतुल सिन्हा ने सारे विजेता को शुभकामना देकर और शिक्षक के अच्छे मार्गदर्शन पर बधाई देकर किया।
71