जिलाधिकारी ने दिपावली एवं धनतेरस और छठ पर्व पर संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश , चुनाव संबंधी बार्डर पर सख्त निगरानी रखी जाए

Live News 24x7
8 Min Read
गया। जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की अध्यक्षता में दीपावली, काली पूजा एवं लोक आस्था के महान पर्व छठ, पैक्स चुनाव, विधानसभा उप चुनाव इत्यादि में प्रशासनिक व्यवस्था, विधि व्यवस्था,  यातायात व्यवस्था,  दीपावली एवं छठ पर्व पर अवैध पटाखों के निर्माण, बिक्री एवं इसके उपयोग पर रोक सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।  जिला पदाधिकारी तथा वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिला वासियों को दीपावली एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है।  बिना लाइसेंस का कहीं भी पटाका का बिक्री या भंडारण नही हो, इसे सुनिश्चित करवाये। जहाँ कही से सूचना प्राप्त होते ही छापेमारी करें और सील करे। शांत क्षेत्र  अस्पताल, शैक्षिक संस्थान, न्यायालय, जैविक उद्यान परिषर इत्यादि के 100 मीटर के दायरे में शोर उत्पन्न करने वाले किसी भी प्रकार के पटाखे का प्रयोग पूर्णतः वर्जित है।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिस प्रकार दुर्गा पूजा में व्यवस्था थी, वही व्यवस्था दीपावली एवं छठ में लागू रहेगी।  सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार का मूर्ति बिना लाइसेंस के नही बैठाए जाएंगे, इसे सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करावे तथा मूर्ति प्रतिमाओं का विसर्जन का रूट लाइन,तिथि और समय सभी आयोजन समिति से थाना प्रभारी प्राप्त करते हुए सूची बनाये, ताकि सभी मूर्तियों के विसर्जन के दौरान नजर रखी जा सके।
ज़िले के सभी क्षेत्रों में अवैध पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाए गए हैं। डीएम ने सभी एसडीएम एवं थाना को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में अवैध पटाखा निर्माण, भंडारण तथा बिक्री पर सघन छापेमारी अभियान चलावे। इसके साथ ही सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में कोई भी अवैध पटाखा का भंडारण अथवा बिक्री नहीं हो, इसे सुनिश्चित करवाये।
नगर आयुक्त एवं नगर पंचायत सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण घाटों की साफ-सफाई करवाये इसके साथ ही खतरनाक घाटों को चिन्हित करते हुए कोई हताहत या घटना ना हो, इसे देखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि घाटों पर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी का अधिष्ठापन, चेंजिंग रूम, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट की बेहतरीन व्यवस्था, छठ घाटों के जाने हेतु रास्तों में पर्याप्त रोशनी के साथ-साथ रास्ता को समतल बनाने, छठ घाटों के रास्ते तथा घाटों में जर्जर तार, लूज वायर ,लटकी हुई तार ना रहे, ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए हैं। गया नगर निगम क्षेत्र आने वाले कुल 26 छठ घाट एव तालाब है, जहां लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा पर अर्घ्य देने जाते हैं।  डीएम ने ज़िले के सभी छठ घाटों,तालाबो सभी आवयश्क तैयारियां करवाने को कहा। जो तालाब खतरनाक है, उसे खतरनाक घाट घोषित करते हुए बैरिकेटिंग करवाये। तालाब, पोखर में श्रद्धालुओं ज्यादा पानी के गहराई में न जाये इसे लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी अगले  दो दिनों में छठ घाट का विजिट कर ज्यादा गहरा पानी जहां से प्रारंभ है, उसे बैरिकेटिंग करवा दी, ताकि लोग ज्यादा गहरा पानी में पूजा करने न जा सके।साफ सफाई का पूरा पुख्ता इंतजाम रखे। छठ घाटों पर कोई पटाका नही जलाए, इसके लिये भी सभी एसडीएम अपने स्तर से निषेधाज्ञा लागू करवाये।
 धनतेरस को लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था तथा आगजनी से बचाव हेतु निर्देश दिए गए। सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि वे धनतेरस पर्व को लेकर नियमित पेट्रोलिंग करावे। अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि फायर ब्रिगेड की वाहन एवं संबंधित कर्मियों को पूरी तरह तैयार रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। संभावित जहरीली शराब से होने वाली घटनाओं को ध्यान में रखते हुए डीएम ने कहा कि दुसरे राज्य से जुड़ने वाले बोर्डेर एरिया विशेषकर बाराचट्टी बोर्डेर एरिया में जांच का दायरा को और प्रभावी बनाये। इसके अलावा स्प्रिट के ट्रांसपोर्टेशन पर ध्यान देना होगा। पूरी सक्रियता के साथ जांच करना होगा। जहां भी देसी शराब की सूचना मिले वहां पर तुरंत कार्रवाई करें। इसके लिए सभी पदाधिकारी को संवेदीकरण करवाये और अलर्ट रखें। भूमि विवाद की नियमित समीक्षा एवं उचित समाधान करें। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन यदि कहीं अतिक्रमण होता है तो तुरंत जांच करते हुए कठोर कार्रवाई करें। अवैध खनन पर विशेष ध्यान रखना होगा। राज्य सरकार के स्तर से अवैध खनन को लेकर कानून को और काफी सख्त बनाया है उसे पूरी तरह अनुपालन करवाना होगा। सभी बालू घाटों का कमांड एंड कंट्रोल के अंतर्गत सीसीटीवी सहित अन्य निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जा रही है ताकि हर हाल में अवैध खनन एवं परिवहन पर लगाम लगाया जा सके। उपचुनाव के संबंध में कहा कि जिस क्षेत्र से भी अब तक सीसीए का प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है, वह तेजी से भेजना सुनिश्चित करें साथ ही अपने क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पैक्स चुनाव भी काफी संवेदनशील है। पैक्स चुनाव से संबंधित जो भी निरोधात्मक कारवाई किया जाना है उसे तेजी से करवाये।  वर्ष 2014 एवं वर्ष 2019 में पैक्स चुनाव के दौरान जिस किसी बूथ पर घटना हुई है वैसे बूथों को संवेदनशील बूथ मानते हुए निर्धारात्मक कार्रवाई करें साथ ही बूथ शिफ्टिंग का भी प्रस्ताव भेजें। धान अधिप्राप्ति में कुछ पैक्स डिफाल्टर हुए हैं उनके विरुद्ध कारवाई तेजी से करवाये। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि किसी प्रकार की मूर्ति का अधिष्ठापन बिना लाइसेंस के ना होने, मूर्ति विसर्जन के लिये तिथि समय और रुट लाइन अपने थाना को उपलब्ध कराने संबंधित लोगों से अनुरोध किया है।  पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार करें साथ ही टिकारी रोड, किरानी घाट इत्यादि स्थानों पर भीड़ से बचाव हेतु प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है।सभी थानाध्यक्षों, पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पेट्रोलिंग को नियमित रूप से करते हुए संबंधित निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करावे। बिहार वासियों के लिए दीपावली एवं छठ पूजा का काफी महत्व है। छठ घाटो पर आम जनों की सुविधाएं हेतु पूरी नजर रखने के लिये पर्यपात संख्या में वाच टावर लगवाना सुनिश्चित करे। घाट पर पटाखा पूरी तरह प्रतिबंधित है। सभी घाटों पर पर्यपत गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। नगर निगम क्षेत्र में  देवघाट, सीताकुंड, पंचदेव घाट, सूर्यकुंड, रूक्मिणी एव सूर्यपोखर मानपुर में नाव सहित एसडीआरएफ की टीम मौजूद रहेगी।जहां कहीं भी जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होगी तुरंत छापेमारी करवाये। उन्होंने कहा कि अफीम की खेती का मौसम शुरू हो गया है अफीम की खेती कहीं भी प्रारंभ नहीं हो इसके लिए अभी से ही एक्टिव रहकर आसूचनाओं संग्रह करें एवं कार्रवाई करें। बाराचट्टी शेरघाटी सहित अन्य क्षेत्रों के लाइन होटल ढाबा की लगातार जांच करें।इस  बैठक में नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक वजीरगंज, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी,  कार्यपालक अभियंता बिजली, ज़िला अग्निशमन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
99
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *