अशोक वर्मा
मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण के पताही प्रखंड अंतर्गत देवापुर पंचायत के लहसनिया निवासी प्रो. मज़हर आसिफ जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति बने। फिलवक्त ये जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ पर्सियन एण्ड एशियन स्टडीज के निदेशक पद पर थे। ये उच्च शिक्षा व यूजीसी से संबंधित करीब एक दर्जन समितियों के सदस्य रह चुके हैं। इनमें एनसीपीयूएल, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य, नेशनल मॉनिटरिंग कमेटी फॉर हायर एजुकेशन, चेयरमैन नेशनल ओपेन स्कूलिंग गोहाटी, सदस्य नैक पीर टीम, सदस्य एक्जीक्यूटिव कमेटी जेएनयू व मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद, यूजीसी द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आर्थिक आडिट के गठित हाई पावर्ड कमेटी के सदस्य सहित ट्रांसलेशन मिशन ऑफ इंडिया के परामर्श समिति के भी सदस्य रहे है। श्री आसिफ ने जेएनयू से फारसी भाषा एवं साहित्य में स्नातकोत्तर व पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने के साथ पोस्ट डाक की भी डिग्री ली है। चम्पारण के शिक्षावीद के इतने बडे पद पर आसीन होने पर चंपारण के शिक्षा जगत के लोगो के साथ आम बुद्धिजीवियों मे काफी हर्ष व्याप्त है।
121