- सोशल मीडिया पर भ्रामक कॉन्टेंट को अपने ग्रुप में न रखे, भ्रामक कंटेंट सर्कुलेट होने पर ग्रुप एडमिन के पर भी कार्रवाई होगी।
गया। दुर्गा पूजा –2024 शांतिपूर्ण एवं सद्भावना आयोजन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर पुलिस लाइन गया के परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम तथा वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में की गई है।
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा अलर्ट मोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी को निर्देश दिया कि ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कर्तव्यों के निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें। उन्होंने कहा कि पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण हो इस बाबत चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ पूजा में व्यवधान करने वाले, सामाजिक माहौल को दूषित करने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित करते हुए कठोर कार्रवाई करे। रात्रि में श्रद्धालुओं एवं आम जनों का भीड़ मूर्ति प्रतिमा को देखने हेतु एक साथ निकलते हैं इसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को रेगुलेट होते रहे इस पर विशेष नजर रखें। कोई भी वाहन सड़क पर खड़ी नही रहे, नजदीकी पार्किंग स्थलों में ही वाहन को लगाए। पूजा,विसर्जन जुलूस ,डीजे पर प्रतिबंध इत्यादि को लेकर निर्देश दिए गए। निर्गत लाइसेंस में निहित शर्तो के पूरी तरह पालन करवाना सुनिश्चित करे। ड्यूटी का टाइमिंग को लेकर गंभीर रहने, कोई कोताही,लापरवाही करने पर कारवाई, नियंत्रण कक्ष, ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण इत्यादि को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
किसी भी सूरत में डीजे प्रतिबंधित रहेगा। ध्वनि पॉल्युशन एक्ट के तरह जो मानक है उसे पूरी तरह पालन करवाने को कहा है। विभिन्न पूजा पंडाल आयोजक द्वारा जो भी गाने बजाए जाएंगे उसे संबंधित थाने से वेरीफाई आवश्यक है।
उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन के सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ज़िला पदाधिकारी ने प्रकाश व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, विधि व्यवस्था संधारण, बैरिकेडिंग, विद्युत आपूर्ति, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर एक-एक कर तैयारियों के बारे में सभी अधिकारियों को बताया है। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से भी लगातार नजर रखी जाएगी। भीड़ नियंत्रण हेतु प्रमुख जगहों पर ड्राप गेट भी लगाए जाएंगे। भीड़ नियंत्रण पर बेहतर प्रबंधन हेतु कई आवश्यक निर्णय भी लिए गए हैं। सदर अनुमंडल क्षेत्र के भीड़ वाली क्षेत्रो में 24 स्थानों पर वीडियोग्राफर को रखा गया है। 27 स्थानों पर वाच टावर,बैरिकेटिंग एव ड्राप गेट लगाए गए है। इसके अलावा 25 स्थानों पर हाई रेजोल्यूशन वाले सीसीटीव लगाए गए हैं। डीएम ने कहा कि नियंत्रण कक्ष के मदज्ञम से हर 02-02 घंटे पर उपस्थिति की जानकारी ली जाएगी। अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। हर विसर्जन स्थलों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था मजबूत रूप से रखे साथ ही विसर्जन के लिये नदी, तालाब,पोखर में गोताखोर की भी प्रतिनियुक्ति रखें। विसर्जन रूट्स में सीसीटीवी, लाइट, वीडियो ग्राफी की पूरी व्यवस्था रखे । डीएम ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में प्रवेश एव निकास की व्यवस्था मुकम्मल रहे हैं।वरीय पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश दिया कि हुड़दंग बाजी करने वालों पर पूरी पैनी नजर रखी जाएगी किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैला कर सामाजिक ताने-बाने को डिस्टर्ब करने का प्रयास करता है तो ऐसे लोगों,तत्वों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 153– ए एवं 505 के अंतर्गत अविलंब कार्रवाई की जाएगी। जिले का साइबर सेल, आईटी सेल एवं सोशल मीडिया विंग के द्वारा फेसबुक, सभी व्हाट्सएप ग्रुप, पोर्टल, वेब न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर विशेष नजर रखी जा रही है। गृह विभाग द्वारा भी निर्देश प्राप्त है कि विभिन्न सोशल मीडिया पर भ्रामक अथवा अफवाह फैलाने वाले पोस्ट करना या किसी पोस्ट को शेयर करना जिस किसी व्यक्ति या किसी समुदाय को ठेस न पहुचे, इसपर पूरी निगरानी रखी जाएगी। ग्रुप एडमिन की भी पूरी जिम्मेवारी रहेगी कि किसी भी तरह का भ्रामक कॉन्टेंट को अपने ग्रुप में न रखे। भ्रामक कंटेंट सर्कुलेट होने पर ग्रुप एडमिन के पर भी कार्रवाई होगी।दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जिला के नियंत्रण कक्ष को अलर्ट मोड में रखा गया है। और कहीं से भी कोई सूचना आने पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2222253/59 है। 24 घंटा चलने वाला नियंत्रण कक्ष तीन पालीयों में चलेगा। नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रखी गयी है। इसके साथ ही सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने ड्यूटी अस्थान पर हेलमेट तथा बॉडी प्रोटेक्टर के साथ ड्यूटी करें इसके अलावा सभी पदाधिकारी अपने मोबाइल फोन को वाइब्रेशन के साथ-साथ रिंगिंग मोड में रखें तथा आने वाले कॉल को तुरंत रिस्पांड करें।बिना लाइसेंस के एक भी मूर्ति बैठने की अनुमति नही है। सभी मूर्ति पंडाल के आयोजकों को निर्देश दिया गया है कि अपने पूजा पंडालों में पर्याप्त वालंटियर की प्रतिनियुक्ति, पर्यपत एंट्री एव एग्जिट पॉइंट, फेयर सेफ्टी की व्यवस्था, मजबूती से पंडाल निर्मण एव बैरिकेटिंग, बिजली तारो का ऑडिट, सीसीटीव की व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पर्यपत रोशनी की व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्था हर हाल में सभी पूजा पंडाल आयोजक रखे।इस ब्रीफिंग में नगर पुलिस अधीक्षक, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, अपर समाहर्ता राजीव कुमार, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, ज़िला योजना पदाधिकारी सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एव पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
57