- चारों तरफ शंख ध्वनि गूज रही है,आरती, धूप अगरबत्ती की खुशबू वातावरण को खुशनुमा बना दिया है।
अशोक वर्मा
मोतिहारी : पहले अनावृष्टि फिर अति वृष्टि के दंश के बीच दुर्गा पूजा के रंग में शहर वासी रंग गए हैं ।नगर में दर्जनों पूजा हो रही हैं सबसे प्राचीन पूजा बंगाली समिति द्वारा 100 वर्ष से अधिक समय से होता चला रहा है उसके अलावा द्वारदेवी, विवाह भवन पूजा, हेनरी बाजार पूजा ,अंबेडकर चौक पूजा, गाजा चौक , साहू पूजा, पंचमंदिर चौक ,धनकी धारा, धर्म समाज चौक, भवानीपुर जीरात, बलुआ, बंगाली कॉलोनी, छतौनी, बरियारपुर, माई स्थान ,चांदमारी, स्टेशन चौक ,जानपुल चौक, ज्ञान बाबू चौक, राजा बाजार ,अंबेडकर चौक के अलावा अन्य दर्जनों पूजा पांडाल सजे हुए हैं शहर में बड़े पैमाने पर पूजा के रूप में बलुआ और छतौनी को माना जाता है। दोनों पूजा पंडाल बड़े आकार के होते हैं तथा पूजा भी बड़े बजट की होती है ।कुल मिलाकर पूरा शहर भक्ति मय हो चुका है ।दिन में चंद पूजा पंडालो में दुर्गा कापट खुला लेकिन ज्यादातर पंडाल संध्या समय ही खुलेने वाले हैं लेकिन शहर में मेला का नजारा उत्पन्न हो चुका है और महिलाएं पूजा आरती में आगे निकल पड़ी है। छतौनी एवं बलुआ पूजा पंडाल के पास अस्थाई दुकाने सज गई है।मेला का नजारा हो चुका है।
71