अशोक वर्मा
मोतिहारी : चांदमारी चौक स्थित चौराहे पर स्थापित भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर मंगलवार को कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी ग ई श्रद्धांजलि सभा का आयोजन श्री चित्रगुप्त महापरिवार के सदस्यों द्वारा किया गया जिसका आयोजन युगराज ने किया ।मौके पर संजय कुमार वर्मा ऊर्फ ( मंटू जी) सह संजोजक चित्र गुप्त महापरिवार ने कहा की लोक नायक जयप्रकाश नारायण महान स्वतंत्रता सेनानी एवम कुशल राजनीतज्ञ थे। वही अजय आजाद ने कहा की ये भारत में आपातकाल के समय संपूर्ण क्रांति के जनक थे डॉ० संतोष कुमार एवम सुधा वर्मा ने कहा कि लोक नायक जय प्रकाश अपने विद्यार्थी जीवन में स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया और बिहार विद्यापीथ में शामिल हो गए एवम लोक नायक के नीति और सिद्धांत पर चलने संकल्प लिया, मौके पर गुड्डू श्रीवास्तव, संत कुमार अमित कुमार गुड्डू,निखिल किशोर,रवि जी,रूमित रौशन,अनिल राजा,राजन श्रीवस्तव, डाक्टर संतोष कुमार, पोला वर्मा, आदित्य,सोनेलाल,नन्हे जी,सोनू,हिमांशु, संटू, ललन सिंह,रंजन शर्मा,सुनील जी, निरव शंकर, चुनचुन जी, डी. के वर्मा, विशाल प्रियदर्शी एवम अन्य सदस्य मौजूद थे।
64