थोड़ा सब्र करिए, बहुत जल्द  शहर वासी घरों में बंद रहने को होंगे विवश, सारे नाले है बंद सड़कों हो रही है जलजमाव : अशोक कुशवाहा

4 Min Read
अशोक वर्मा
 मोतिहारी : बड़े हीं दमखम एवं जोशो खरोश के साथ मोतिहारी नगर निगम का चुनाव  हुआ और मेयर एवं उप मेयर के साथ कई नए वार्ड सदस्य चुने गए। नगर परिषद  की पूर्व की कमेटी के कार्यों से निराश जनता ने अपनी भड़ास निकाली और पहले के 80% सदस्यों  बाहर का रास्ता दिखाया ।नगर निगम के मेयर एवं उप मेयर का सीट बिल्कुल नए चेहरे को मिला। शहरवासियों में उम्मीद जगी कि शायद शहर का अब कायाकल्प होगा, जलजमाव,  कूडो एवं बजबजाती नालियों से मुक्ति मिलेगी लेकिन चंद माह के अंदर उन्हें पून:धोखा होने का एहसास हो गया। इस वर्ष स्थिति इतनी भयावह है कि  अगर ठीक से दो-तीन घंटा वर्षा  हो जाये  तो पूरा शहर जलमग्न हो जाएगा।शहर के  सारे ड्रेनेज बंद है। शहर में दो-तीन दिनों की हल्की बारिश ने अपना झलक दिखा दिया । गंदगी का आलम यह है कि सारे नाली बजबजा रहे हैं एवं पुरे
 शहर में बदबू फैला हुआ है,मच्छरो का साम्राज्य है। अभी पूरी बरसात बाकी है। इस वर्ष दो सावन है और भादो मे भी वर्षा  होगी ।जितनी गर्मी पड़ी है उसी अनुपात में बारिश भी होनी है। स्थिति इतनी खराब होने वाली है कि पैदल चलने लायक तो शहर रहेगा हीं नहीं। जिसके पास कार और मोटरसाइकिल है वे हीं रिस्क लेकर बाहर निकल सकते हैं।जल जमाव से अगर बचा रहेगा तो सिर्फ मेन रोड। हां सुअर,कुत्ते एवं लावारिस पशुओं के लिए बहार होगी। मुहलले से मुख्य मार्ग तक आने के लिए लोगों को काफी मशक्कत  करनी होगी ,काफी कष्ट में रह करके निकलना होगा ।वैसे अगर  बारिश हो जाए तो लोगों का निकलना बंद हो सकता है ,इसमें कोई दो राय नहीं। नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी है जो आरजेडी खेमा से आती हैं ।डा० लाल बाबू प्रसाद उप मेयर है।वे सांसद राधा मोहन सिंह का दाहिना हाथ  है। जातीय समीकरण के आधार पर प्रकाश अस्थाना मेयर का चुनाव हार गए लेकिन अपनी सेवा, वयवहार कुशलता और जातीय समीकरण का लाभ डा० लाल बाबू प्रसाद को मिला और वे  चुनाव जीते ,इसमे भाजपा का कोई योगदान नही है।,लेकिन भष्ट सिस्टम से उपमेयर का दम घूट रहा है। उन्होंने अनौपचारिक रूप से  अपनी लाचारी वयक्त कर दी है।कई सभाओं में उन्होंने स्पष्ट कर दिया है । स्थिति ऐसी है कि एक दूसरे पर दोषारोपण करके सभी लोग शहर वासियों को मूर्ख बना रहे हैं । जिस तरह से वर्तमान समय गांधी और नेहरू की आलोचना करके केंद्र की सरकार सारा ठीकरा उनके सिर पर फोड़ रही है वही स्थिति नगर निगम के वर्तमान  कमेटी की है। ये लोग पूर्व की कमिटी पर सारा ठीकड़ा फोड़कर अपने को दोषमुक्त  साबित करने की कोशिश कर रहे है ,लेकिन शहर की जनता हर चीज और हर बात को समझ रही है ।जनता  जिस उम्मीद से     जीता करके लाई है अब उसे सभी आशाओं पर  पानी फिरता नजर आ रहा है। शहर के लोग आंदोलन के मूड में हैं। सिटीजन फोरम ने आंदोलन का आगाज भी कर दिया है और चेतावनी भी दे दी है कि नगर निगम के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू होगा। बहर हाल आंदोलन का स्वरूप अब अहिंसक नहीं होगा किसी भी हद तक जनता जा सकती है। सफाई नहीं तो टैक्स नहीं, जनता टैक्स  बंद करने का निर्णय ले सकती है।
49
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *