अजय गुप्ता की रिपोर्ट।
- डोमिसाइल नीति बिहारी युवाओं का अपमान : पप्पू यादव।।
- रोजगार और डोमिसाइल नीति की मांग को लेकर 9 जुलाई को एनएच जाम 16 जुलाई को रेल चक्का जाम करेगी जन अधिकार पार्टी।
पटना : जन अधिकार पार्टी के द्वारा शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति को लागू करने के लिए गर्दनीबाग में महाधरना का आयोजन किया गया।
धरना को संबोधित करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा की डोमिसाइल नीति को हटाना बिहार के युवाओं के साथ विश्वासघात है। बिहार के युवाओं के लिए अवसर की कमी हो जाएगी। बिहारी युवाओं का अपमान है। बिहार सरकार का यह आत्मघाती कदम है। सरकार की गलत नीतियों के कारण युवाओं का पलायन हो रहा है।
जाप का एक-एक कार्यकर्ता डोमिसाइल नीति लागू करने हेतु गांव-गांव जाकर आंदोलन करेगा।
पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ी है। श्री यादव ने कहां की शिक्षक नियुक्ति में 100℅परसेंट डोमिसाइल नीति लागू हो।
सरकार से रोजगार और डोमिसाइल नीति को लागू करने के लिए 9 जुलाई को नेशनल हाईवे को जाम और 16 जून को रेल चक्का जाम करेगे।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखलाक अहमद ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी का डर 8°9% है शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के के पाठक मुख्य सचिव अमीर सुहासिनी के बयानों ने बिहार के युवाओं का अपमान किया है। सरकार को डोमिसाइल नीति को लागू करना होगा।
प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज डोमिसाइल नीति लागू करने के लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में धरना दिया जा रहा है। डोमिसाइल नीति को लागू करने वाले शिक्षा मंत्री को इस्तीफा लेनी चाहिए।
राष्ट्रीय महासचिव प्रेम चंद्र सिंह ने कहा कि बिहार सरकार इस मुद्दे को लेकर कठघरे में है। वर्तमान शिक्षा मंत्री के कार्यों से बिहार को शर्मसार कर दिया है।
पटना जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव की अध्यक्षता में चलने वाले महा धरना में प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा/ राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह/ राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू/ सत्येंद्र पासवान/ महेश यादव/ अरुण सिंह/ नवल किशोर सिंह/ जावेद जी /आदि मेहता /राजू दानवीर /नीतीश /इन परवीन शहजाद/ शशांक मोनू /आलोक सिंह/ प्रिया राज/ छात्र नेता मनीष यादव /आजाद चांद सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे!
40