जमुई जिले के सोनो थाना अंतर्गत एनएच 333 सोनो -चकाई मार्ग पर चाननटांड़ के समीप से एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट का मामला सामने आया है। हथियार का भय दिखाकर नकाबपोश तीन लुटेरों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1.80 लाख रुपए नकद सहित टैब लूट लिया। इस बाबत लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के तनोट गांव निवासी चंद्रशेखर गोस्वामी का पुत्र नीतीश कुमार ने सोनो पुलिस को आवेदन देकर बताया कि शाम करीब 4:45 बजे ढोंढ़री, पैरा मटिहाना, कोड़ाडीह आदि गांव से वसूली कर वह बाइक से सोनो स्थित कार्यालय लौट रहा था। इसी दौरान चानन टांड़ के समीप पूर्व से घात लगाए तीन लुटेरों ने उसकी बाइक को पीछे से पकड़ लिया, जिससे वह असंतुलित होकर जमीन पर गिर गया।
बाइक से गिरते ही एक लुटेरे ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दिया और रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैग में वसूली के 1.80 लाख रुपए थे। नीतीश ने बताया कि लुटेरों की उम्र 20-22 वर्ष के बीच थी। दो लुटेरों ने अपने चेहरे को मास्क से ढंका था। देखने पर वह एक लुटेरे को पहचान सकता है।
थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। लुटेरों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होने लगे हैं, क्योंकि सावन का महीना है और उक्त पावन महीने में उक्त मार्ग से कांवरियों के वाहन का आना जाना होता है।
18