जमुई : बरहट थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में दबंगों ने घर में घुसकर एक वृद्ध महिला को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी के बाद घायल को पुलिस अस्पताल भेज पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल की पहचान तेतरिया गांव निवासी राजकुमार साह की पत्नी मीना देवी के रूप में की गई है। बुधवार की सुबह घरेलू विवाद को लेकर मीना देवी का उसकी गोतनी के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद उसके दबंग पड़ोसी भगवान साह, नारायण साह, सौरभ कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य लोग उसके घर में घुसकर महिला को मारपीट कर घायल कर दिया।
मारपीट का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न है। स्थानीय लोग बताते हैं कि कभी भी दोनों पक्ष एक फिर मारपीट कर सकते हैं। इधर घटना की जानकारी के बाद बरहट थाने के पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना की जानकारी देते हुए बरहट थानाध्क्ष अजय कुमार आजाद ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट करने की जानकारी मिली है। अभी तक पीड़ित महिला ने आवेदन नहीं दिया गया है। यदि आवेदन दिया जाता है, तो उसके आधार पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच कर सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हुई दोनों पक्षों के बीच तनाव के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले पर गहनता से नजर रखी जा रही है। यदि कोई भी कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्ती से काम में कार्रवाई की जाएगी।
