मुजफ्फरपुर में शराब कारोबारी तस्करी के लिए नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। इस बार तस्करी करने के लिए कारोबारियों ने तेल टैंकर का इस्तेमाल किया है। मामला सरैया थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने छापेमारी कर तेल टैंकर से शराब बरामद की है। साथ ही एक एंबुलेंस में भी शराब पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सरैया थाना क्षेत्र के सरैया तुर्की मार्ग पर एक तेल टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पहुंची है, जिसके बाद एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान एक तेल टैंकर पर लोड विदेशी शराब की खेप को जब्त किया गया। साथ ही टीम ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। चालक से थाने पर पूछताछ की जा रही है। टैंकर पश्चिम बंगाल नंबर का है, जबकि एंबुलेंस बिहार के मुजफ्फरपुर का है।
एसडीपीओ सरिया कुमार चंदन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक तेल टैंकर में छुपाकर विदेशी शराब की खेप सरैया थाना क्षेत्र के सरैया तुर्की मार्ग से गुजरने वाला है। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर तेल टैंकर को जब्त किया गया। वहीं जब तेल टैंकर की तलाशी ली गई, तो तेल टैंकर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त किया गया। फिलहाल ट्रक चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।उन्होंने कहा कि ट्रक चालक से पूछताछ के आधार पर शराब कारोबारियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तेल टैंकर से बरामद शराब का मिलान कराया जा रहा है।
16