औरंगाबाद में बुधवार को सोन नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया है। हालांकि युवक के शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के महुआवां बालू घाट समीप सोन नदी की है। युवक का शव सोन नदी में तैर रहा था। आसपास गांव के कुछ लोग मवेशी चराने सोन की ओर गए थे, जहां देखा कि एक युवक का शव सोन नदी में तैर रहा है। वह शर्ट और जींस पहना है।
घटना के बाद मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गई। फिर इसकी सूचना बड़ेम ओपी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बड़ेम ओपी पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू की। वहीं कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया, जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिया गया। इस संबंध में बड़ेम ओपी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के थानों से शव के शिनाख्त करने के लिए मदद लिया जा रहा है। 72 घंटे तक पुलिस अभिरक्षा शव को रखा जाएगा। इसके बाद भी अगर शव का शिनाख्त नहीं हो पाएगा तो शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
