सीतामढ़ी में महिला को मोबाइल चार्जिंग में लगाना महंगा पर गया। उक्त महिला की मोबाइल चार्ज में लगाने के दौरान बिजली की करंट से दर्दनाक मौत हो गई है। घटना जिले के रीगा थाना क्षेत्र के गणेशपुर बभंगामा पंचायत के गणेशपुर वार्ड नंबर 11 की है। जहां विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक 28 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान रीगा के गणेशपुर वार्ड नंबर 11 निवासी स्वर्गीय इजराइल अंसारी की पत्नी नईम ख़ातून के रूप में की गई है। जो अपने घर में मोबाइल फोन चार्ज में लगा रही थी। इसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
लोगों ने बताया कि मृतका नईमा खातून के पति की मौत करीब 2 साल पूर्व हार्ट अटैक से हो गई थी। नईमा को दो बेटी और एक बेटा है। सबसे बड़ी बेटी 7 वर्ष की मरीना, 5 वर्ष की दूसरी बेटी अलीजा और बेटा अब्दुल रहमान जो अभी 1 वर्ष का ही है। पति के मौत बाद नईमा खुद मजदूरी कर अपने घर को चला रही थी और अपने तीनों बच्चो का लालन पालन कर रही थी। इसी बीच आज इस हादसे ने तीनों बच्चो को बिल्कुल अनाथ कर दिया।
लोगों ने बताया की इस मासूम बच्चे को क्या पता कि उसकी मां इस दुनिया में नहीं है। वह बार-बार अपने मम्मी की गोद में जाने के लिए जिद्द कर रहा था। स्थानीय लोग उसे यह बताकर ढांढस बंधा रहे थे कि मम्मी सोयी है। थोड़ी देर में जग जाएगी। उनके घर में सिर्फ अब बुजुर्ग ससुर ही बचे हैं।
अब इन तीन मासूमों का भरण पोषण करना उस बुजुर्ग ससुर के लिए भारी मुसीबत बन गया है। घटना के बाद स्थानीय कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है
33