पूर्णिया के डाक बंगला समीप बुधवार को ऑटो चालक और ट्रैफिक पुलिस के बीच नोंक-झोंक होने का मामला सामने आया है। इस दौरान ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात कर्मी ने ऑटो चालक अविनाश कुमार को थप्पड़ जड़ दिया। ट्रैफिक कर्मी द्वारा ऑटो चालक को थप्पड़ मारने के बाद वहां से गुजर रहे राहगीर और ऑटो में बैठे यात्री चालक के पक्ष में खड़े हो गए। सभी ने पुलिस द्वारा की गयी पिटाई का विरोध किया।
वहीं, ऑटो चालक ने ट्रैफिक पुलिस पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि अगर वाहन चालक गलती करते हैं तो पुलिस जुर्माने के रूप में उसका चालान करेगी। ना कि उसकी पिटाई करेगी। काफी हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंचे यातायात थाना प्रभारी मुकेश कुमार मंडल ने ट्रैफिक जवान की गलती होने की बात स्वीकार की है।
दरअसल, एक ऑटो चालक मरीज को अपने वाहन से जीएमसीएच छोड़ने जा रहा था। डाकबंगला के पास कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री पर रोक होने के बावजूद वह नो एंट्री जोन में घुस गया। इसके बाद वहां मौजूद ट्रैफिक जवान ने ऑटो चालक को रोक दिया। इसी बीच दोनों के बीच नोंक-झोंक शुरू हो गयी। इसके बाद उक्त ट्रैफिक कर्मी ने चालक को एक थप्पड़ मार दिया। हालांकि काफी कोशिश के बाद मामला शांत हो सका।
शहर के आरएनसाह चौंक से गिरिजा चौंक की तरफ से लाइन बाजार जाने के लिए डाकबंगला चौंक के पास कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है। इसके कारण डाकबंगला से लाइन बाजार की ओर जाने वाली पैसेंजर गाड़ियों को रोक दिया जाता है। मेडिकल कॉलेज जाने वाले लोगों को डाकबंगला से पैदल ही जाना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज से फिर आगे जाने के लिए ऑटो या फिर दूसरी सवारी मिलती है।
32