गया।जनप्रतिनिधि का मतलब होता है जनता का सेवा करने वाला। जिसके लिए जनता हीं जान और जनता हीं प्राण हो वहीं सच्चा जनप्रतिनिधि है। जो जनता का सेवक नहीं होगा, वह कभी जनप्रतिनिधि हो हीं नहीं सकता है। यह बातें को बेलागंज में विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में बेलागंज के निवर्तमान विधायक सह जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा है। उन्होंने कहा कि बढ़िया काम करने वालों को जनता भी पूजती है। जो जनता को सम्मान नही करता है, उसको जनता भी नकार देती है। बेलागंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में निवर्तमान विधायक सह जहानाबाद सांसद के द्वारा कुल बारह विकास योजनाओं का उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन कार्य का शुभारंभ बेलागंज थाना परिसर में पुराने थाना भवन के जीर्णोद्वार कर बनाए एक भवन से किया गया है। जहां जहानाबाद सांसद ने फीता काटकर योजना का उद्घाटन किया गया है। उसके उपरांत बेलागंज बाजार में और बाजितपुर में पीसीसी पथ, रघुनी बिगहा में पीसीसी और मंझार में नव निर्मित नाली, पाईबिगहा बाजार में छः जगहों पर पीसीसी पथ और नाली का उद्घाटन किया। वहीं सांसद ने मनरसा टोला नया नगर में डॉ भीमराव अंबेडकर के मूर्ति का अनावरण एवं पाईबिगहा सूर्य मंदिर के तालाब में घाट पक्कीकरण का उद्घाटन किया। इसके उपरांत पाईबिगहा सूर्य मंदिर के समीप एक सभा का आयोजन किया गया। जिसे सम्बोधित करते हुए सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा जहानाबाद में मुझे सभी समाज के लोगो का समर्थन मिला। तेजस्वी यादव ने कहा था कि राजद ए टू जेड की पार्टी है यह बात जहानाबाद में लोकसभा चुनाव के दौरान मेरे साथ साबित हुआ है। उन्होंने योजना का नाम नहीं बताते हुए कहा कि एक बड़ा काम बेलागंज में करना है, जो अभी नही बताएंगे। लेकिन यह काम पूरे प्रदेश के लिए एक नमूना होगा। सभा के दौरान बेलागंज विधानसभा के लिए राजद उम्मीदवार के रूप में अपने बेटे विश्वनाथ यादव को जनता के सामने प्रमोड करते हुए डॉ यादव ने कहा कि जो सेवा हम बेलागंज में किए है, उससे ज्यादा सेवा विश्वनाथ यादव करेंगे। हम सब दिन किसी न किसी रूप में बेलागंज की जनता का सेवा करते रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में राजद के युवा नेता सह आगामी विधानसभा चुनाव में बेलागंज विधानसभा से राजद के संभावित उम्मीदवार विश्वनाथ यादव ने कहा कि पिछले पंद्रह साल से अपने विधायक पिता के प्रतिनिधि के रूप में बेलागंज की जनता की सेवा किया है। जिस प्रकार मेरे पिता ने सभी वर्ग, समुदाय और धर्म के लोगो को मान सम्मान दिया है। वही मान सम्मान मैं भी सभी को दूंगा। इस सभा को बेलागंज प्रखंड प्रमुख कांति देवी, उप प्रमुख रमेश दास, कोरमथु मुखिया अनिल कुमार, कोरियामा मुखिया मनोज शर्मा, बेल्हाड़ी मुखिया मुन्ना मालाकार आदि लोगो ने भी संबोधित किया है। वही इस मौके पर बिनोद कुमार यादव, राजेश कुमार, विलास यादव, उमेश यादव, संजय यादव, पप्पू यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
71