बारिश ने खोला नगर परिषद का पोल

Live News 24x7
2 Min Read
  • बारिश से विकास मार्ट के अगल-बगल के कई दुकान भी प्रभावित हो गए हैं : विकास माली
गया। जिला मुख्यालय में पिछले 20 घंटे से हो रही बारिश ने नगर परिषद की सफाई की पोल खोल दी गई है। नगर परिषद क्षेत्र के कई इलाके में भीषण जल जमाव एवं एवं दुकानों में पानी घुस गई है। कचहरी रोड स्थित विकास मार्ट में अचानक पानी भर गया है। उसके कारण विकास स्मार्ट में काम कर रहे कर्मियों मैं हलचल मच गई है। इस मार्ट के संचालक विकास कुमार माली ने तत्काल मोटर लगाकर दुकान से पानी को बाहर निकलवाया। लेकिन तब तक लाखों रुपए की सामग्री बर्बाद हो चुका था। उन्होंने बताया कि गढ़वा नगर परिषद की उदासीनता का शिकार हम सभी व्यवसाईयों को होना पड़ रहा है। क्योंकि अगर नाली का निर्माण हुआ होता तो बरसात का पानी दुकान के अंदर नहीं घुसता उस समय विकास मार्ट के अगल-बगल के कई दुकान भी प्रभावित हो गए हैं। और उसमें भारी जल जमाव हो गया है। उधर सदर अस्पताल के कैंपस में भी भारी जल जमाव देखा गया है। पूरे कैंपस में जल जमाव के कारण स्वास्थ्य कर्मी एवं सफाई कर्मी काफी परेशान दिखे। शहर के चिनिया रोड स्थित शिव मंदिर के पास भी काफी जल जमाव था। नेहरू नगर में सड़क पर 4 फीट ऊपर पानी बह रहा था। उससे आवा गमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। बाढ़ के कारण गढ़वा प्रखंड के मेढ़ना बेलचंपा को जोड़ने वाली दानरो नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। उसके कारण आवा गमन बंद है। उसके साथ जिला मुख्यालय के आसपास कई क्षेत्रों में बाढ़ के कारण बाबा का मन बाधित कर दिया गया है जनजीवन काफी प्रभावित रहा है।
82
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *