देवघाट सीताकुंड अक्षय वट में विशेष रूप से सावधानी बरतते रखते हुए पंडाल एलॉट करे – जिलाधिकारी

Live News 24x7
5 Min Read
 गया। ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पितृपक्ष मेला 2024 के अवसर पर किये जा रहे तैयारी संबंधित कोषांग वार अलग अलग समीक्षा किया है। विदित हो कि इस वर्ष 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पितृपक्ष मेला का आयोजन किया जा रहा है। पितृपक्ष मेला में हर वर्ष तीर्थ यात्रियों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस दृष्टिकोण से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारी को और बेहतर किया जाना है।यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थलों पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा निशुल्क काउंटर भी लगाए जाते हैं काउंटर पंडाल का संस्थापक जिला प्रशासन द्वारा की जाती है।अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया कि अब तक मात्र 34 काउंटर,पंडाल को अलॉट किया गया है, जिसका औसत लंबाई एवं चौड़ाई 9 फीट रखा गया है। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि देवघाट सीताकुंड अक्षय वट में विशेष रूप से सावधानी बरतते रखते हुए पंडाल एलॉट करें । उन्होंने कहा कि इन सभी स्थानों पर यात्रियों की काफी भीड़ रहती है कहीं भी कोई भगदड़ की घटना नहीं हो इसे लेकर सभी अच्छे से प्लान कर ही स्टॉल अलॉट करें। पूर्व वर्षों में ऐसा देखा गया है कि रास्ते पर ही पंडाल लगाने के कारण यात्रियों के आवागमन में काफी समस्याएं देखी गई है, जो इस वर्ष अभी से ही इस समस्या को समाधान करवा ले। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि स्टॉल लगाने वाले लोगों को हर हाल में लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा, बिना लाइसेंस के कोई भी स्टॉल नहीं लगेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर या संकीर्ण गलियों में किसी भी प्रकार का कोई स्टॉल या पांडाल नहीं लगे, इसे सुनिश्चित करावे। अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विभिन्न वेदी स्थलों, सरोवरों के समीप वॉलिंटियर्स एनसीसी, एन भी के, एन सी सी, एस्कॉर्ट एंड गाइड के वॉलिंटियर्स को नामित करें कि किस स्थान पर कौन वालंटियर क्या-क्या करेंगे। विष्णुपद मंदिर प्रांगण एवं संकीर्ण गलियों में विशेष रूप से पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति रखें।विधि व्यवस्था कोषांग के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष नए पाथवे का निर्माण हुआ है, उसे पाथवे में भी पर्याप्त सेक्टर एवं जोन बनाकर पदाधिकारी के प्रतिनियुक्ति रखनी होगी। अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि पितृपक्ष मेला की दृष्टिकोण से बनने वाले सभी पार्किंग स्थल को 13 सितंबर तक दुरुस्त करवा ले, विशेष कर केंदुई, खेल परिसर, प्रेत शिला, भुसुंडा, कोरल हॉस्पिटल इत्यादि पार्किंग स्थलों को समतल करवाये। सभी पार्किंग स्थलों पर टॉयलेट, पेयजल रोशनी की पूरी व्यवस्था रखें। वरीय पुलिस अधीक्षक  आशीष भारती ने बताया कि बोधगया की विभिन्न वेदी स्थल के समीप पुलिस शिविर का निर्माण करवाया जाएगा इसके अलावा सभी प्रमुख स्थान, वेदी स्थल, पार्किंग स्थलों, चेकिंग पॉइंट, ड्रॉप गेट पॉइंट इत्यादि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाएंगे ताकि तीर्थ यात्रियों को प्रॉपर सुरक्षित रखा जा सके। इसके अलावा इस वर्ष भी रिंग बस की सुविधा रहेगी। रिंग बस, बाईपास तक ही आने दिया जाएगा। बाईपास से विष्णुपद आने के लिए ई रिक्शा का प्रयोग किया जाएगा। पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया है कि प्राय नाबालिक बच्चों के हाथों में ऑटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा चलते दिख रहे हैं, अभियान चलाकर उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करें। गांधी मैदान में बनने वाले टेंट सिटी में भी निशुल्क ई रिक्शा की व्यवस्था रखी जाएगी जो सीधे मंदिर तक तीर्थ यात्रियों को ले जाएंगे।
  जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि जिस रास्ते में रोशनी की कमी देखी जा रही है उसे रास्ते में अतिरिक्त लाइट लगवाए। सभी आवासन स्थलों पर डेंगू से बचाव हेतु प्रॉपर छिड़काव करवाये।
50
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *