गया।मगही कला उत्सव लगातार दो दिनों से सिजवार भवन बड़ा बगीचा चांद चौरा में हो रहा था इस आयोजन में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा बिहार सरकार मौजूद थे इस आयोजन में गया बिहार बाल भवन किलकारी के बच्चों ने गणेश वंदना नृत्य, और लोक नृत्य में बिहार के सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी इस प्रस्तुति में पूजा कुमारी के साथ खुशी कुमारी, निखिल कुमार गरिमा कुमारी, मुस्कान कुमारी, पल्लवी कुमारी, रुपाली कुमारी प्रियांशी कुमारी, रितिका कुमारी ,रागिनी कुमारी, खुशी कुमारी ,जिया,कुमकुम, मानसी कुमारी मौजूद थी नृत्य के निदेशक गौतम कुमार उर्फ गोलू ने बताया कि मगही कला उत्सव सांस्कृतिक कला को और मगह के कलाकार को एक अच्छा मंच देने का कार्य लागतार करते आ रही है इस आयोजन में उपस्थित थे बिहार बाल भवन किलकारी गया के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार की धरोहर मगध की कला संस्कृति देखकर अति प्रसन्न हुए किलकारी प्रशिक्षक में संगीत विद्या से संदीप कुमार सिन्हा दिनेश कुमार ,क्राफ्ट से पिंटू कुमार, नृत्य से अंजली कुमारी गौतम कुमार उर्फ गोलू मूर्तिकला से सुरेंद्र कुमार और सभी बच्चों को प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया बिहार के कई जगह के कलाकार इस आयोजन में उपस्थित थे !