शिवहर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस उन्नाव के पास दुर्घटनाग्रस्त, 18 लोग मारे गए।

Live News 24x7
2 Min Read
अशोक वर्मा
मोतिहारी :  शिवहर से दिल्ली जा रही स्लीपर बस उन्नाव में भीषण सड़क दुर्घटना की शिकार हुई, उन्नाव के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर टैंक और डबल डेकर बस में टक्कर हो गई ,दुर्घटना में14 पुरुष, दो महिला और दो बच्चे की मौत हो गई।  भीषण दुर्घटना के कारण 30 पैसेंजर पूरी तरह घायल भी है ।प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगते ही बस कई बार पलटी खाई  इसके बाद कई टुकड़ों में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कई लोगों ने बताया कि हादसा इतनी बडी थी  कि आसपास के गांव में भी टक्कर की आवाज लोगों ने सुनी ।लोगों को लगा कि कोई गोली बारूद या बम विस्फोट हुआ है। हादसे की खबर चारों तरफ आग की तरफ फैल गई गौरतलब है कि इस घटना के पहले मंगलवार को दिल्ली से सिवान जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और उस दुर्घटना मे भी पांच यात्रियों की मौत हुई थी। उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली के पास सुबह 4:30 बजे की यह घटना है।
घटना की खबर पूर्वी चंपारण जिले में आते ही शोक की लहर दौड़ गई । मृतको की पहचान की जा रही है जिसमें शिवहर क्षेत्र के काफी लोगों की होने की संभावना है ।जिले के  विभिन्न दल के नेताओं ने उक्त दुर्घटना में मरे हुए लोगों को तत्काल 10 लाख रूपया तथा घायलो के समुचित इलाज की मांग की है।मांग करने वालों में राष्ट्र सेवा मिशन ,क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता लालबाबू सिंह, ढाका के उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी के वरिष्ठ नेता राम पुकार सिंहा , नगर पार्षद  पुष्पा किशोर आदि है
138
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *