बिहार में पुलिस का शराब पार्टी करते वीडियो हुआ वारयल, एसएसपी ने कहा कानून तोड़ने वाले के खिलाफ होगी शख्त कारवाई

Live News 24x7
2 Min Read

बिहार सरकार शराब बंदी को लेकर लगातार बड़े बड़े दावे करती है। लेकिन उनकी सारे दावे जमीनी स्तर पर खोखले दिखाई देते है। ताजा मामला बिहार के दरभंगा जिला है। जहां शराब बंदी को सफल बनाने का जिम्मा जिनके कंधो पर दी गई है। उन्ही पुलिस वाले का वर्दी में शराब पार्टी मानते हुए एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। हांलाकि इस वायरस वीडियो का पुष्टि क्राइम खबर नही करता है।

वायरल वीडियो में कुछ लोग एक साथ घर के अंदर सीढ़ी पर बैठ शराब पार्टी मानते दिख रहे है। जिसमे शराब की बोतल के अलावा ग्लास में शराब रख पैग बनाते हुए दिखाई दे रहा है। वही एक वर्दी धारी भी शराब पार्टी में बैठा दिखाई दे रहा है। साथ ही शराब के अलावा वहा कुछ चखना भी दिखाई दे रहा है।

वीडियो वायरल हुआ तो सवाल भी उठने लगे कि जिस वर्दीधारी के कंधे पर शराबबंदी कानून को सफल बनाने की जिम्मेवारी है। वही वर्दी धारी शराब का मजा लेने महफ़िल में बैठ जाये तो शराबबंदी कितना सफल होगा इसकी सिर्फ कल्पना ही कि जा सकती है। जानकारी के अनुसार पुलिस वर्दी में शराब पार्टी का यह वीडियो दरभंगा के केवटी थाना इलाके का है। पुलिस वर्दी में शराब पार्टी मनाने वाला जवान का नाम संजय पासवान है।

वही इस पूरे मामले को दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए है। साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्यवाही का भी भरोसा दिया। उन्होंने ने साफ शब्दो में कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है। चाहे वह सामान्य आदमी हो या कोई पुलिस वर्दी धारी ही क्यों नही हो। कानून तोड़ने वाले सभी लोगो के खिलाफ कार्यवाही होगी। जो भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेता है। या तोड़ता है। तो उसके साथ शक्ति से पेश आया जायेगा।

134
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *