खबर बिहार के मोतिहारी जिले की है जहां जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के थरबिटिया पंचायत मझौलिया में मंगलवार को शाम में थरबितिया पंचायत के सरपंच सुरेंद्र प्रसाद मधुबन से सब्जी लेकर आ रहा थे जहां पहले से घात लगाए अपराधियों ने सरपंच पर हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद सरपंच किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकले। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई। पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया और मात्र तीन घंटे के अंदर अपराधी रविंद्र सहनी को तीन देसी पिस्टल, एक फसली और एक चाकू के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डीएसपी सुनील कुमार प्रेसवार्ता कर बताया कि सरपंच के ऊपर अपराधियों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था सरपंच बाल बाल बच गया गिरफ्तार अपराधी रविंद्र सहनी ने पूछ ताछ मे बताया कि नागेश्वर प्रसाद और सरपंच सुरेंद्र प्रसाद में पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था जिसको लेकर सरपंच को जान से मारने की योजना नागेश्वर प्रसाद के द्वारा बनाई गई थी नागेश्वर प्रसाद के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है
179