इंटरनेशनल साइबर गिरोह का भंडाफोड़, चीनी नागरिक समेत 5 गिरफ्तार

Live News 24x7
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस ने बेहतर निवेश अवसरों का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी के मामले में साइबर अपराधियों के एक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में एक चीनी नागरिक भी शामिल है.

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में मोबाइल फोन के सिम कार्ड बरामद किए हैं जिन्हें फर्जी तरीके से हासिल किया गया था.

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने सेक्टर 134 स्थित एक सोसाइटी के पास से तेनजिंग कालसंग, कृष्ण मुरारी, शोभित तिवारी, त्सेरिंग धोन्दुप और चीनी नागरिक झु जुन्काई को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने मोबाइल फोन के 223 सिम कार्ड, दो लैपटॉप, 19 मोबाइल फोन, विदेशी मुद्रा, भारतीय मुद्रा, आधार कार्ड, पैन कार्ड और डेबिट कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किया है. डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली है कि चीनी नागरिक इस गिरोह का सरगना है और ये लोग सीधे-साधे लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से ठगते थे.

डीसीपी ने बताया कि चीनी नागरिक के वीजा और पासपोर्ट की जांच की गई तो पता चला कि वह तीसरी बार बिजनेस वीजा पर भारत आया है. उसका वीजा अगस्त 2024 तक भारत में वैध है. उन्होंने बताया कि चीनी नागरिक का अन्य चारों से सीधा संपर्क हैं. वहीं पूछताछ में आरोपितों ने 20 ऐसे खातों की जानकारी दी है, जिसमें ठगी का पैसा आया है. पुलिस के मुताबिक एक बैंक खाते में 51 लाख रुपये मिले हैं.

77
Share This Article
Leave a review

Leave a review

Your email address will not be published. Required fields are marked *